राज ठाकरे ने चौंकाया, उद्धव को वोट नहीं!

मुंबईमहाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को हुए फ्लोर टेस्ट में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने आसानी से बहुमत साबित कर दिया। उद्धव सरकार को बहुमत के लिए 145 वोट चाहिए थे, जो उसने आसानी से हासिल कर लिए। शिवसेना के पक्ष में कुल 169 वोट पड़े। दिलचस्प बात यह है कि के चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने किसी के भी पक्ष में वोट नहीं दिया और सदन में तटसस्थ रही। इससे पहले उद्धव के शपथग्रहण समारोह में भी राज ठाकरे पहुंचे थे, जिसके बाद इस बात पर सबकी नजरें टिकी थीं कि बहुमत परीक्षण में एमएनएस किसका साथ देगी।फ्लोर टेस्ट के दौरान शिवसेना को 169 वोट मिले, जिसमें से 145वां वोट पारनेर से विधायक नीलेश लनके ने दिया। दिलचस्प बात यह रही है कि अभी तक राज्य की सियासी उठापटक से दूर रही राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने ऐन मौके पर कोई पक्ष नहीं लिया और शिवसेना के खिलाफ वोट नहीं दिया। विधानसभा में एमएनएस का एक विधायक है। गौरतलब है कि राज उद्धव के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे। जब तमाम तल्खियां भुलाकर राज ठाकरे राजनीतिक मंच का हिस्सा बने तो उनका जोरदार स्वागत हुआ था। इसके बाद से सबकी नजरें इस बात पर टिकी थीं कि एमएनएस का वोट किसको जाएगा।यह भी पढ़ें: आसानी से मिला बहुमतमएनएस के अलावा एमआईएम के 2 और सीपीआईएम के एक विधायक ने भी किसी के पक्ष में वोट नहीं दिया। इससे पहले बीजेपी विधायकों के हंगामे के साथ शुरू हुआ सत्र दोपहर बाद पूरा हुआ। महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने पहले ही दावा किया था कि उनके पास कई छोटे दलों का भी समर्थन था। ऐसे में वह आसानी से बहुमत हासिल कर लेंगे। यह भी पढ़ें: सत्र की शुरुआत होते ही बीजेपी के विधायकों ने यह कहते हुए हंगामा किया कि अधिवेशन नियमों के खिलाफ बुलाया गया है। बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह अधिवेशन नियमों और संविधान के खिलाफ बुलाया है। इसके बाद विश्वास मत प्रक्रिया के दौरान ही बीजेपी ने विधानसभा में वॉक आउट कर दिया।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Dttmkn

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी