यूपी बोर्ड: 70 पार वाले शिक्षक नहीं बनेंगे परीक्षक
लखनऊ वर्ष 2020 की यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक एवं लिखित परीक्षाओं में इस बार 70 साल या उससे अधिक उम्र के सेवानिवृत्त शिक्षक परीक्षक नहीं बन सकेंगे। इसके अलावा प्राइवेट डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों को भी इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। यदि ऐसे किसी शिक्षक ने प्रयोगात्मक परीक्षा करवा ली तो उसकी जिम्मेदारी विभाग के सहायक एवं प्रशासनिक अधिकारी की होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपर सचिव को इसके निर्देश जारी किए हैं। इस बार 15 दिसंबर से इंटरमीडिएट की पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा लेने वाले जो भी परीक्षक जाएंगे, उन्हें अपने साथ आधार कार्ड अथवा स्कूल का मान्य पहचान पत्र रखना होगा। इसकी एक फोटोकॉपी विद्यालय के प्रधानाचार्य को अपने पास सुरक्षित भी रखना होगा। जिस स्कूल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी, वहां सीसीटीवी कैमरे जरूरी हैं। इसकी विडियो रिकॉर्डिंग भी करवाते हुए उसकी क्लिप स्कूल को अपने पास रखनी होगी। नहीं बनी डिबार परीक्षकों की सूची परिषद ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं के निर्देश तो जारी कर दिए, लेकिन डिबार परीक्षकों की सूची तैयार नहीं हो पाई। सचिव की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, 20 नवंबर को निर्देश जारी कर डीआईओएस से 2019 या पूर्व परीक्षाओं के डिबार परीक्षकों की सूची मांगी गई थी, लेकिन अब तक सूची नहीं भेजी गई। ऐसे में डीआईओएस कार्यालय में सहायक और प्रशासनिक अधिकारी परीक्षकों के प्रपत्रों की जांच करेंगे। उन्होंने कहा है कि कोई भी डिबार परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा लेने के लिए न भेजा जाए। 12 दिसंबर तक भेजे जाएंगे नियुक्ति पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयोगात्मक परीक्षा में ड्यूटी करने वाले परीक्षकों के नियुक्ति पत्र, विद्यालयों के फॉरवर्डिंग एवं शिफ्टिंग पत्र, विद्यालयवार नियुक्त परीक्षकों की सूची सहित अन्य प्रपत्र सात दिसंबर तक डीआईओएस कार्यालय में भेजे जाएंगे। यहां से इसे स्कूलों को भेजा जाएगा। परीक्षकों को भेजनी होगी सेल्फी बोर्ड ने इस बार भी परीक्षकों से सेल्फी खींचकर भेजने के निर्देश दिए हैं। जो परीक्षक जहां प्रयोगात्मक परीक्षा लेने जाएंगे, वहां गेट पर खड़े होकर सेल्फी खींचकर क्षेत्रीय कार्यालय को भेजनी होगी।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/34CmWve
Comments
Post a Comment