Posts

Showing posts from December, 2019

घर पर बनाता था बम, एक महीने में 18 बार फेंके

Image
मुंबई घर पर विस्फोटक सामान बनाने वाले एक छोटे किसान ने पुलिस समेत करीब 18 बम लोगों पर फेंक दिए। पालघर के विक्रमगड़ में मंगलवार को 12 घंटे से ज्यादा देर तक चले ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार किया जा सका। संतोष शेंदे और उनकी पत्नी के बीच गुजारा भत्ता को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस का कहना है कि संतोष मानसिक रूप से अस्थिर है। पुलिस ने कहा कि संतोष ने बम बनाना सीखा है लेकिन उनका कोई आतंकी संबंध नहीं है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संतोष ने बम बनाने के लिए सामान कहां से पाया। शेंडेपाड़ा नागरिक ने एक महीने में 18 बम लोगों पर फेंके हैं लेकिन कोई घायल या हताहत नहीं हुआ। 18 दिसंबर को शेंदे ने नारायण बेंडगा नाम के शख्स पर हमला किया था जिन्होंने पत्नी से मारपीट के केस में शेंदे की जमानत दी थी। पहले भी किया हमला शेंदे हर हफ्ते लोकल पुलिस स्टेशन में हाजिरी की शर्त नहीं निभा रहे थे जिसके बाद बेंडगा ने अपनी जमानत वापस ले ली थी। अगले दिन पुलिसवाले उसे गिरफ्तार करने आए तो संतोष ने उनके ऊपर बम फेंक दिए। इसके बाद संतोष के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर हमले और विस्फोटक रखने का केस भी दर्ज किया गया है। ...

घर पर बनाता था बम, एक महीने में 18 बार फेंके

Image
मुंबई घर पर विस्फोटक सामान बनाने वाले एक छोटे किसान ने पुलिस समेत करीब 18 बम लोगों पर फेंक दिए। पालघर के विक्रमगड़ में मंगलवार को 12 घंटे से ज्यादा देर तक चले ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार किया जा सका। संतोष शेंदे और उनकी पत्नी के बीच गुजारा भत्ता को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस का कहना है कि संतोष मानसिक रूप से अस्थिर है। पुलिस ने कहा कि संतोष ने बम बनाना सीखा है लेकिन उनका कोई आतंकी संबंध नहीं है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संतोष ने बम बनाने के लिए सामान कहां से पाया। शेंडेपाड़ा नागरिक ने एक महीने में 18 बम लोगों पर फेंके हैं लेकिन कोई घायल या हताहत नहीं हुआ। 18 दिसंबर को शेंदे ने नारायण बेंडगा नाम के शख्स पर हमला किया था जिन्होंने पत्नी से मारपीट के केस में शेंदे की जमानत दी थी। पहले भी किया हमला शेंदे हर हफ्ते लोकल पुलिस स्टेशन में हाजिरी की शर्त नहीं निभा रहे थे जिसके बाद बेंडगा ने अपनी जमानत वापस ले ली थी। अगले दिन पुलिसवाले उसे गिरफ्तार करने आए तो संतोष ने उनके ऊपर बम फेंक दिए। इसके बाद संतोष के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर हमले और विस्फोटक रखने का केस भी दर्ज किया गया है। ...

JDU, अकाली के बाद एनआरसी को PMK की ना

Image
चेन्नै पत्तलि मक्कल काची (पीएमके) तमिलनाडु में सत्ताधारी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी है। राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध करते हुए ने कहा है कि इससे लोगों के बीच बेवजह का भय पैदा होगा। पीएमके ने अपनी कार्यकारिणी कै बैठक में की खिलाफत करने का फैसला लिया है। पार्टी ने राज्य और केंद्र सरकार से मांग की है कि तमिलनाडु में एनआरसी लागू ना की जाए। बता दें कि पीएमके से पहले की सहयोगी पार्टियों, जेडीयू और शिरोमणि अकाली दल भी एनआरसी का विरोध कर चुकी हैं। पीएमके की यूथ विंग के नेता और राज्यसभा सदस्य अन्बुमणि रामदास ने संसद में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का समर्थन किया था। पीएमके यह मांग भी करती रही है कि सीएए के तहत श्रीलंका से आए तमिलों को भी नागरिकता दी जाए क्योंकि वे भी उत्पीड़न का शिकार हुए हैं। बता दें कि सीएए के तहत केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के उन अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी, जो धार्मिक उत्पीड़न का शिकार हुए हैं। 'तमिलनाडु में एनआरसी की जरूरत नहीं' पीएमके ने जो प्रस्ताव पास किया है, उसमें लिखा गया है, 'तमिलनाडु की सीमा किसी भी दे...

इस साल यूपी पुलिसकर्मियों को 5 दिन की रिवॉर्ड लीव

इस साल यूपी पुलिसकर्मियों को 5 दिन की रिवॉर्ड लीव

निर्भया: चारों को एकसाथ फांसी की तैयारी पूरी

निर्भया: चारों को एकसाथ फांसी की तैयारी पूरी

उद्धव कैबिनेट: खफा समर्थकों का खून से खत, तोड़फोड़

Image
मुंबई/पुणे महाविकास आघाडी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी विधायकों की नाराजगी दिखने लगी है। मंत्री नहीं बनाए जाने से विधायकों के नाराज समर्थक कहीं खून से पत्र लिख रहे हैं, तो कहीं कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की जा रही है। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के एक दिन बाद, कांग्रेस खेमे से भी असंतोष के सुर सुनाई देने लगे हैं। एक वरिष्ठ नेता ने यह उम्मीद जताई कि पार्टी उन वफादारों की भावनाओं का ध्यान रखेगी, जिन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि वे हकदार थे। वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी और सोलापुर से तीन बार की विधायक प्रणीति, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को भी मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल नहीं किया गया है। इससे नाराज उनके समर्थक व सोलापुर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष नितिन नागने ने अपने खून से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा। हालांकि प्रणिति शिंदे का कहना है कि कैबिनेट में स्थान नहीं मिलने से वह नाराज नहीं है। उद्धव ने की वादाखिलाफी: जाधव शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम...

उद्धव कैबिनेट: खफा समर्थकों का खून से खत, तोड़फोड़

Image
मुंबई/पुणे महाविकास आघाडी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी विधायकों की नाराजगी दिखने लगी है। मंत्री नहीं बनाए जाने से विधायकों के नाराज समर्थक कहीं खून से पत्र लिख रहे हैं, तो कहीं कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की जा रही है। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के एक दिन बाद, कांग्रेस खेमे से भी असंतोष के सुर सुनाई देने लगे हैं। एक वरिष्ठ नेता ने यह उम्मीद जताई कि पार्टी उन वफादारों की भावनाओं का ध्यान रखेगी, जिन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि वे हकदार थे। वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी और सोलापुर से तीन बार की विधायक प्रणीति, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को भी मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल नहीं किया गया है। इससे नाराज उनके समर्थक व सोलापुर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष नितिन नागने ने अपने खून से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा। हालांकि प्रणिति शिंदे का कहना है कि कैबिनेट में स्थान नहीं मिलने से वह नाराज नहीं है। उद्धव ने की वादाखिलाफी: जाधव शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम...

कश्मीर: न्यू इयर गिफ्ट, 5 माह बाद SMS शुरू

Image
जम्मू लगभग पांच महीने बाद जम्मू-कश्मीर के सरकारी अस्पतालों में सेवा और सभी मोबाइल फोन पर सेवा बहाल कर दी गई है। कश्मीर वासियों के लिए यह सरकार का यह कदम नए साल पर तोहफे के जैसा है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार मध्यरात्रि से एसएमएस सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, मोबाइल इंटरनेट के अलावा अधिकतर सेवाएं 5 अगस्त को प्रतिबंध लगाने के एक हफ्ते के भीतर ही जम्मू में शुरू कर दी गई थीं, लेकिन कश्मीर में लैंडलाइन और पोस्टपेड सेवा कई चरणों में बहाल की गई। जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा, ‘सभी सरकारी अस्पतालों में 31 दिसंबर मध्यरात्रि से इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर पूरी तरह से एसएमएस सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया।' यह कदम नववर्ष के आगमन के साथ उठाया गया है। कश्मीर में अभी मोबाइल पर इंटरनेट और प्रीपेड मोबाइल सेवा बहाल होना बाकी है। 'चरणबद्ध तरीके शुरू होगा इंटरनेट' रोहित कंसल ने आगे कहा, 'अभी यह फैसला नहीं लिया गया है कि इंटरनेट सेवाएं कब शुरू की जाएंगी। यह मुद्दा सरकार के संज्ञान में है। स्थिति सुधरने के साथ जल्द ही इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी जाएगी।...

आज ठंड से कुछ राहत, कितनी ट्रेनें लेट? लिस्ट

Image
नई दिल्ली सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को नए साल पर राहत देनेवाली खबर आई है। बुधवार सुबह देश के कई हिस्सों में तापमान में बढ़त देखने को मिला। इससे सुबह रोज जितनी ठंड नहीं थी। हालांकि, कोहरे से अभी राहत नहीं है, जिसका असर देशभर की करीब 144 ट्रेनों पर पड़ा है। वहीं दिल्ली से फ्लाइट सेवा सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार नॉर्थ इंडिया में तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़त हुई है। यानी बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में ठंड कम हो गई है। यह बदलाव पिछले 24 घंटों में देखने को मिला है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां तापमान पांच डिग्री से नीचे बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर कोहरा भी रहा। 144 ट्रेनें देरी से चल रहीं कोहरे की वजह से ट्रेन यातायात प्रभावित है। बुधवार को 144 ट्रेनें देरी से चल रही थीं। इसमें दुरंतो एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सैनानी एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं। हालांकि, फ्लाइट्स सेवा नॉर्मल है। दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड...

समर्थक का विडियो रीट्वीट कर PM, 'आगे बढ़ेंगे'

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को सोशल मीडिया पर नए साल के मौके पर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक समर्थक के ट्वीट को रीट्वीट भी किया जिसमें 2019 में पीएम मोदी और देश की उपलब्धियों को लेकर एक विडियो बनाया गया था। पीएम मोदी ने समर्थक के विडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि अगले साल में देश नई उपलब्धियों को छूएगा। विडियो को पीएम मोदी ने भी किया रीट्वीट NaMo 2.0 अकाउंट से साल 2019 में पीएम मोदी और भारत के लिए जो महत्वपूर्ण पल रहे, उन्हें जोड़कर एक विडियो बनाया गया। इस अकाउंट के करीब 6 हजार फॉलोअर्स हैं। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'बहुत सुंदर समायोजन! 2019 में हमने जितनी प्रगति की उनमें से काफी कुछ कवर किया गया है। उम्मीद करता हूं कि 2020 में भी जनता की शक्ति और प्रयासों से हम भारत को बदलेंगे और 130 करोड़ देशवासियों को और समृद्ध बना सकेंगे।' देश के लिए समृद्धि की कामना, पीएम मोदी ने एक और ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने देशवासियों को नए साल की बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्विटर पर बधाई देने के साथ ही देश के लिए सौभाग्य और समृद्धि की ...

इस साल भी सुप्रीम कोर्ट से आएंगे ये बड़े फैसले

Image
धनंजय महापात्र, नई दिल्ली ने 2019 में 70 साल से चले आ रहे अयोध्या विवाद पर सर्वसम्मति से फैसला दिया। इसने फ्रांस से 36 राफेल युद्धक विमानों की खरीद को भी हरी झंडी दी। इस लिहाज से उच्चतम न्यायालय के इतिहास में गत वर्ष काफी महत्वपूर्ण रहा। खासकर, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में 40 दिनों की लगातार सुनवाई के बाद विभिन्न पृष्ठभूमि से आए पांचों जजों का एकमत होना काबिले तारीफ रहा। तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अयोध्या बेंच की अध्यक्षता भी सराहनीय रही। फैसला इस मायने में भी अनूठा था क्योंकि इसे लिखने वाले का नाम सामने नहीं आया। यानी, बेंच के लीडर ने फैसले में जस्टिस एसए बोबडे (अब चीफ जस्टिस), जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए नजीर की बराबर भूमिका मानी। राफेल का विवाद सुलझाया राफेल जेट बनाने वाली फ्रेंच कंपनी दसॉ एविएशन के साथ अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस की ऑफेसट पार्टनर के रूप में जुड़ाव को लेकर भी देश में जमकर बवाल मचा। मीडिया के एक खास वर्ग ने कुछ दस्तावेजों के आधार पर आशंकाएं प्रकट कीं तो सुप्रीम कोर्ट को एनडीए सरकार को दी गई क्लीन चिट के अपने फैसले पर पुन...

प्रियंका गांधी को स्कूटी दी, अब खुद भरेंगे चालान

Image
लखनऊ कांग्रेस महासचिव को पूर्व आईपीएस अधिकारी के घर जाने के लिए अपनी स्कूटी देने वाले राजदीप सिंह का कहना है कि वह 6100 रुपये का चालान खुद ही भरेंगे। बता दें कि 28 दिसंबर को जब दारापुरी के आवास जा रही प्रियंका गांधी को पुलिस ने रोक दिया था तो राजदीप ने ही उन्हें अपनी स्कूटी दी थी। इस दौरान सड़क नियमों का उल्लंघन करने पर कटा था। इसके बाद कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर स्कूटी चलाते हुए प्रियंका को पूर्व आईपीएस के घर ले गए थे जिन्हें (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था। पिछले हफ्ते शनिवार को जब प्रियंका लखनऊ दौरे पर थीं तो उन्होंने एसआर दारापुरी के परिवार से मिलने का फैसला किया। यात्रा के दौरान गुर्जर और प्रियंका गांधी दोनों ही हेल्मेट नहीं पहने थे। 'मैं प्रियंका से चालान के पैसे नहीं ले सकता' राजदीप ने बताया, 'मैं उस वक्त पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर जा रहा था जब प्रियंका और धीरज गुर्जर ने मुझसे स्कूटर मांगी क्योंकि प्रियंका इतने बड़े परिवार से आती हैं इसलिए मैं उन्हें गाड़ी देने से मना नहीं कर सका।' उन्होंने कहा, '29 दिसंबर को मुझे न्यूज चैनल से ...

प्रियंका गांधी को स्कूटी दी, अब खुद भरेंगे चालान

Image
लखनऊ कांग्रेस महासचिव को पूर्व आईपीएस अधिकारी के घर जाने के लिए अपनी स्कूटी देने वाले राजदीप सिंह का कहना है कि वह 6100 रुपये का चालान खुद ही भरेंगे। बता दें कि 28 दिसंबर को जब दारापुरी के आवास जा रही प्रियंका गांधी को पुलिस ने रोक दिया था तो राजदीप ने ही उन्हें अपनी स्कूटी दी थी। इस दौरान सड़क नियमों का उल्लंघन करने पर कटा था। इसके बाद कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर स्कूटी चलाते हुए प्रियंका को पूर्व आईपीएस के घर ले गए थे जिन्हें (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था। पिछले हफ्ते शनिवार को जब प्रियंका लखनऊ दौरे पर थीं तो उन्होंने एसआर दारापुरी के परिवार से मिलने का फैसला किया। यात्रा के दौरान गुर्जर और प्रियंका गांधी दोनों ही हेल्मेट नहीं पहने थे। 'मैं प्रियंका से चालान के पैसे नहीं ले सकता' राजदीप ने बताया, 'मैं उस वक्त पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर जा रहा था जब प्रियंका और धीरज गुर्जर ने मुझसे स्कूटर मांगी क्योंकि प्रियंका इतने बड़े परिवार से आती हैं इसलिए मैं उन्हें गाड़ी देने से मना नहीं कर सका।' उन्होंने कहा, '29 दिसंबर को मुझे न्यूज चैनल से ...

2018-19 में शिरडी के साईं के खजाने में ₹689Cr.

Image
मुंबई स्थित साईंबाबा की ख्याति दिन-रात बढ़ती जा रही है और उसी अनुसार मंदिर का रखरखाव करने वाली संस्था की आय भी बढ़ रही है। साल 2018-19 में कमाई 689.43 करोड़ की हुई, जबकि इससे पहले 2017-18 में कमाई 431 करोड़ रुपये थी। हालांकि, खर्च भी उसी अनुपात में बढ़ा है। शिरडी मुंबई से करीब 236 किलोमीटर दूर है। यहां महाराष्ट्र से ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया से लोग साईबाबा का दर्शन करने आते हैं। अब तो यहां आने-जाने के लिए संस्थान की मदद से हवाई सेवा भी शुरू की गई है। यहां आने वाले भक्तों को श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट हर तरह की सुविधा मुहैया कराता है। हाल ही में हुए नागपुर के शीतकालीन सत्र में श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी की वार्षिक रिपोर्ट 2018-19 विधानसभा और विधानपरिषद में पेश की गई। आय का श्रोत रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2019 तक संस्थान को 689.43 करोड़ रुपये की आय हुई। इसमें भक्तों ने दान पेटी में सबसे ज्यादा दान दिया। 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच भक्तों ने 170.09 करोड़ रुपये दान पेटी में जमा किए। निवेश किए गए धन से ब्याज के रूप में संस्थान को 151 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि प...

2018-19 में शिरडी के साईं के खजाने में ₹689Cr.

Image
मुंबई स्थित साईंबाबा की ख्याति दिन-रात बढ़ती जा रही है और उसी अनुसार मंदिर का रखरखाव करने वाली संस्था की आय भी बढ़ रही है। साल 2018-19 में कमाई 689.43 करोड़ की हुई, जबकि इससे पहले 2017-18 में कमाई 431 करोड़ रुपये थी। हालांकि, खर्च भी उसी अनुपात में बढ़ा है। शिरडी मुंबई से करीब 236 किलोमीटर दूर है। यहां महाराष्ट्र से ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया से लोग साईबाबा का दर्शन करने आते हैं। अब तो यहां आने-जाने के लिए संस्थान की मदद से हवाई सेवा भी शुरू की गई है। यहां आने वाले भक्तों को श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट हर तरह की सुविधा मुहैया कराता है। हाल ही में हुए नागपुर के शीतकालीन सत्र में श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी की वार्षिक रिपोर्ट 2018-19 विधानसभा और विधानपरिषद में पेश की गई। आय का श्रोत रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2019 तक संस्थान को 689.43 करोड़ रुपये की आय हुई। इसमें भक्तों ने दान पेटी में सबसे ज्यादा दान दिया। 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच भक्तों ने 170.09 करोड़ रुपये दान पेटी में जमा किए। निवेश किए गए धन से ब्याज के रूप में संस्थान को 151 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि प...

दिल्ली में CM कैंडिडेट कौन? बीजेपी का जवाब...

Image
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दावा किया है कि के बाद पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। के मुकाबले बीजेपी से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ एक चेहरा है, हमारे पास तो अनेक चेहरे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषित होने पर पार्टी की चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी, जो जीतने के बाद विधानसभा में भारत माता की जय बोलकर विकास कार्य करेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता पूछ रहे हैं कि बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा। इस बारे में पूछने पर दुष्यंत गौतम ने कहा, ‘जैसा कि वे कह रहे हैं कि उनके पास एक ही केजरीवाल का चेहरा है। हमारे पास ऐसे बहुत से लोग हैं....हमारा संबंध किसी उग्रवादी संगठन से नहीं है। उनके पास एक चेहरा है, हमारे पास अनेक चेहरे हैं। हमारा मंडल, प्रदेश और ऑल इंडिया लेवल पर काम करने वाला हर योग्य कार्यकर्ता एक विचारधारा से जुड़ा है, हमारी पार्टी में पार्ल्यामेंट्री बोर्ड है, जो समय आने पर ऐसे मामले में उचित फैसला लेता है।’ 'मुफ्त बिजली-पानी पर वोट नहीं' उम्मीदवार ...

दिल्ली में CM कैंडिडेट कौन? बीजेपी का जवाब...

Image
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दावा किया है कि के बाद पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। के मुकाबले बीजेपी से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ एक चेहरा है, हमारे पास तो अनेक चेहरे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषित होने पर पार्टी की चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी, जो जीतने के बाद विधानसभा में भारत माता की जय बोलकर विकास कार्य करेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता पूछ रहे हैं कि बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा। इस बारे में पूछने पर दुष्यंत गौतम ने कहा, ‘जैसा कि वे कह रहे हैं कि उनके पास एक ही केजरीवाल का चेहरा है। हमारे पास ऐसे बहुत से लोग हैं....हमारा संबंध किसी उग्रवादी संगठन से नहीं है। उनके पास एक चेहरा है, हमारे पास अनेक चेहरे हैं। हमारा मंडल, प्रदेश और ऑल इंडिया लेवल पर काम करने वाला हर योग्य कार्यकर्ता एक विचारधारा से जुड़ा है, हमारी पार्टी में पार्ल्यामेंट्री बोर्ड है, जो समय आने पर ऐसे मामले में उचित फैसला लेता है।’ 'मुफ्त बिजली-पानी पर वोट नहीं' उम्मीदवार ...

'हिंदू नहीं, भारतीय मानें तभी होगा देश का भला'

Image
लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि देश की पूरी जनता को के बजाय मानने की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांप्रदायिक सोच के कारण ही देश में अशांति और अराजकता का माहौल व्याप्त है। मायावती ने लोगों को नए वर्ष के बधाई संदेश के साथ और संघ को आड़े हाथ भी लिया। मायावती ने कहा, ‘देश की लगभग 130 करोड़ आम जनता को संवैधानिक आधार पर भारतीय मानने के बजाय उन्हें हिंदू मानने की संघ और बीजेपी सरकार की संकीर्ण व सांप्रदायिक सोच व मानसिकता का ही परिणाम है कि संविधान की मूल मानवतावादी भावना और मंशा हर जगह नष्ट होती दिखाई पड़ रही है।' 'भारतीय मानने से ही भला हो सकता है' प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी देशवासियों को हिंदू के बजाय भारतीय मानने की नीयत और नीति से ही देश का असली भला हो सकता है। मायावती ने कहा कि अब संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के तौर पर पूरे देश में असम जैसी अशांति और हाहाकार मचाने का षड्यंत्र किया जा रहा है ताकि संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति की...

CAA: घर में कांग्रेस नेता, भड़के मृतक के पिता

Image
लखनऊ को लेकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की वारदातें सामने आई थीं। राजधानी लखनऊ में 19 दिसंबर को हुई हिंसा में मारे गए मोहम्मद वकील के पिता सर्फुद्दीन ने राजनेताओं को दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा है कि वे उनके दरवाजे पर राजनीति न करें। मीडिया को दिए बयान में सर्फुद्दीन ने कहा कि नेतागण मेरे दरवाजे पर किसी भी प्रकार की राजनीति न करें। मुझे बड़ा कष्ट होता है। हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरे घर के बाहर भीड़ न लगाएं। सर्फुद्दीन ने कहा, ‘मुझे शासन और प्रशासन पर पूरा भरोसा है, पूरा सहयोग मिल रहा है। प्रशासन मेरे साथ खड़ा है। राजनीति के चक्कर में मैं अपने बेटे को खो चुका हूं।’ गौरतलब है कि रविवार को नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और अन्य पदाधिकारियों के साथ मोहम्मद वकील के घर पहुंचे थे। इस दौरान वकील के माता-पिता घर में नहीं मिले। वकील के भाई तौफीक से कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की थी। ट्रॉमा सेंटर में हो गई थी मौत बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध की आड़ में 19 दिसंबर को राजधानी में हुई हिंसा में उपद्रवियों ने बवाल शुरू कर दिया था। इस दौरान मोहम्मद...

'हिंदू नहीं, भारतीय मानें तभी होगा देश का भला'

Image
लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि देश की पूरी जनता को के बजाय मानने की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांप्रदायिक सोच के कारण ही देश में अशांति और अराजकता का माहौल व्याप्त है। मायावती ने लोगों को नए वर्ष के बधाई संदेश के साथ और संघ को आड़े हाथ भी लिया। मायावती ने कहा, ‘देश की लगभग 130 करोड़ आम जनता को संवैधानिक आधार पर भारतीय मानने के बजाय उन्हें हिंदू मानने की संघ और बीजेपी सरकार की संकीर्ण व सांप्रदायिक सोच व मानसिकता का ही परिणाम है कि संविधान की मूल मानवतावादी भावना और मंशा हर जगह नष्ट होती दिखाई पड़ रही है।' 'भारतीय मानने से ही भला हो सकता है' प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी देशवासियों को हिंदू के बजाय भारतीय मानने की नीयत और नीति से ही देश का असली भला हो सकता है। मायावती ने कहा कि अब संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के तौर पर पूरे देश में असम जैसी अशांति और हाहाकार मचाने का षड्यंत्र किया जा रहा है ताकि संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति की...

CAA: घर में कांग्रेस नेता, भड़के मृतक के पिता

Image
लखनऊ को लेकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की वारदातें सामने आई थीं। राजधानी लखनऊ में 19 दिसंबर को हुई हिंसा में मारे गए मोहम्मद वकील के पिता सर्फुद्दीन ने राजनेताओं को दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा है कि वे उनके दरवाजे पर राजनीति न करें। मीडिया को दिए बयान में सर्फुद्दीन ने कहा कि नेतागण मेरे दरवाजे पर किसी भी प्रकार की राजनीति न करें। मुझे बड़ा कष्ट होता है। हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरे घर के बाहर भीड़ न लगाएं। सर्फुद्दीन ने कहा, ‘मुझे शासन और प्रशासन पर पूरा भरोसा है, पूरा सहयोग मिल रहा है। प्रशासन मेरे साथ खड़ा है। राजनीति के चक्कर में मैं अपने बेटे को खो चुका हूं।’ गौरतलब है कि रविवार को नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और अन्य पदाधिकारियों के साथ मोहम्मद वकील के घर पहुंचे थे। इस दौरान वकील के माता-पिता घर में नहीं मिले। वकील के भाई तौफीक से कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की थी। ट्रॉमा सेंटर में हो गई थी मौत बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध की आड़ में 19 दिसंबर को राजधानी में हुई हिंसा में उपद्रवियों ने बवाल शुरू कर दिया था। इस दौरान मोहम्मद...

211 ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स पर भी असर, देखें लिस्ट

Image
नई दिल्ली उत्तरी भारत में ठंड के साथ-साथ कोहरे का कहर जारी है। इसकी वजह से मंगलवार को भी यातायात पर असर रहा। आज करीब 211 ट्रेन फिलहाल लेट चल रही हैं। हवाई सफर पर भी कोहरे का असर है। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट द्वारा भी यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट पहुंचने से पहले संबंधित फ्लाइट से बात कर लें। कौन-कौन सी ट्रेनें लेट सुबह आठ बजे तक दुरंतो एक्सप्रेस, कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, पटना राजधानी एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्स्प्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें 5-5 घंटों तक लेट चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक, नॉर्थन रेलवे की 34 ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट हैं। कोहरे की वजह से 71 ट्रेनें लेट हैं। ( ) बता दें कि दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त ठंड की चपेट में है। दिल्ली की सर्दी को कई रेकॉर्ड तोड़ चुकी है। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 11 पायदान नीचे गिरकर 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो 1901 के बाद सबसे ठंडा दिन रहा। भारतीय मौसम विभाग के पास 1901 से ही तापमान का रेकॉर्ड दर्ज है। 9.4 डिग्री पूरी दिल्ली का औसत अधिकतम तापम...

सुरक्षित होगा रेल सफर, CCTV कैमरे कोच में

Image
नई दिल्ली रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचानेवालों और रेल और स्टेशनों में अपराध करनेवालों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेन की 58, 600 कोचों में 2022 मार्च तक कैमरा लगाने की तैयारी हो रही है। अपराधियों और शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए यह शुरुआत की जा रही है। रेलवे बोर्ड चेयरमैन वी के नायडू ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परिवहन की कोशिश कृत्रिम इंटेलिजेंस और फेस रिकगनाइजेशन (चेहरा पहचानने की मशीन) सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा सकता। अपराधियों पर सख्ती के लिए रेलवे इन सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है। आर्थिक मोर्चे पर रेलवे के लिए संकट का समय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में रेलवे दुर्घटना में किसी यात्री की जान नहीं गई। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि आर्थिक मोर्चे पर रेलवे की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। उन्होंने बचाया कि इस साल रेलवे का ऑपरेटिंग अनुपात 121% रहा जो पिछले वर्ष 113% तक था। पढ़ें : CCTV कैमरों से नहीं होगी निजता प्रभावित उन्होंने रेलवे की भविष्य की योजनाओं पर कहा कि सीसीटीवी कैमरे से यात्रियों की नि...

सबरीमला के खुले पट, महिलाओं की होगी एंट्री?

Image
सबरीमला मकरविलक्कू उत्सव के लिए सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर के द्वार कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम को खोले गए। मंदिर के पट 41 दिवसीय मंडला तीर्थ उत्सव के समाप्त हो जाने के बाद 27 दिसंबर को बंद हो गए थे। इस दौरान एक बार फिर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ आवाज मुखर हो गई है। ऑल का कहना है कि वे किसी भी सूरत में मंदिर में महिलाओं को प्रवेश नहीं करने देंगे। काउंसिल के सदस्यों ने कहा है कि वे मंदिर के आस-पास कड़ी चौकसी करेंगे। मुख्य पुजारी एके सुधीर नम्बूथिरी ने मंदिर के द्वार खोले और गर्भ गृह व 18 पवित्र सीढ़ियों पर अनुष्ठान किए जिसके बाद तीर्थयात्रियों को मंदिर में दर्शन की अनुमति दी गई। प्रधान पुजारी कंडारू महेश मोहनारु ने विभिन्न अनुष्ठानों का निरीक्षण किया। मकरविल्लकू उत्सव का आयोजन 15 जनवरी को होगा और मंदिर के द्वार 21 जनवरी को बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर के दर्शन के लिए घंटों लंबी कतारों में खड़े होकर इंतजार कर रहे हजारों श्रद्धालुओं ने ‘स्वामीये शरणम् अयप्पा’ का उच्चारण किया। हालांकि सोमवार को कोई विशेष पूजा नहीं की गई। 1,397 पुलिसवालों की तैनाती इस बार तीर्थयात्रा शांतिपू...

महाराष्ट्र: केबिन 302 लेने से हर मंत्री क्यों हैं डरते?

Image
मुंबई महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद अब उद्धव सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया पूरी हो गई है। विस्तार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जहां अब सभी मंत्रियों को प्रभार बांटने की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य मंत्रालय के परिसर में सभी को ऑफिस देने का काम भी शुरू हो गया है। हालांकि मंत्रालय की 6वीं मंजिल पर एक केबिन ऐसा भी है, जिसे कोई भी लेने के लिए राजी नहीं है। मंत्रालय के इस ऑफिस के बारे में यह कहा जाता रहा है कि इस ऑफिस में बैठने वाला कोई भी शख्स अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है। मुंबई में राज्य मंत्रिमंडल के आधिकारिक कार्यालय 'मंत्रालय' के 6वीं मंजिल पर स्थित 3000 वर्ग फीट का केबिन 602 फिलहाल किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किया गया है। इस ऑफिस में एक कॉन्फ्रेंस रूम, ऑफिस स्टाफ हॉल और दो बड़े केबिन हैं। पूर्व में इस ऑफिस को महाराष्ट्र की सत्ता का पावर सेंटर माना जाता था। पहले यहां पर सीएम, सबसे वरिष्ठ मंत्री और मुख्य सचिव बैठा करते थे, लेकिन अब इस ऑफिस में काम करने के लिए कोई भी तैयार नहीं है। कारण सिर्फ यही अंधविश्वास है कि इस केबिन में बैठा कोई भी शख्...

उद्धव कैबिनेट विस्तार से संजय राउत क्यों रहे दूर?

Image
मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के 12 शिवसेना मंत्रियों के मंत्रिमंडल में शामिल होने से पार्टी के विधायकों का एक धड़ा नाराज है जो फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना पाया। विक्रोली से विधायक सुनील राउत यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आदित्य ठाकरे के साथ बातचीत के 11वें घंटे में उन्हें लिस्ट से हटा दिया गया। उनका कहना है कि अब वह अपनी सीट से इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं। यही नहीं, जब शिवसेना के राज्यसभा सांसद और महा विकास अघाड़ी सरकार को संभव बनाने में लकीर खींचने वाले भी जब शपथग्रहण में शामिल नहीं हुए तो नाराजगी के कयास तेज होने लगे। सुनील शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के भाई हैं। हालांकि सुनील ने यह स्पष्ट किया कि वह सच्चे और ईमानदार सैनिक हैं। इससे पहले उद्धव ने संजय राउत को मामले को न बढ़ाने के लिए कहा था। बाद में संजय ने खुद ही मामले को हल्का करते हुए कहा, 'लोगों को समझना चाहिए कि हमारे पास बहुत अधिक विकल्प नहीं हैं, क्योंकि इस सरकार में तीन दल शामिल हैं और तीनों में ही कुशल राजनीतिज्ञ हैं।' पढ़ें: आदित्य की वजह से नाराजगी? संजय राउत के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह सरक...

अजित फिर डेप्युटी सीएम, शरद को क्या इशारा!

Image
मुंबई एनसीपी नेता एक महीने में दूसरी बार डेप्युटी सीएम के पद पर बैठे हैं। इस बार उद्धव ठाकरे की सरकार में उन्होंने यह पद संभाला है। उनकी वापसी से एक बात यह साबित हो गई है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अपने भतीजे को किनारे नहीं लगा सकते, जिनके साथ कई विधायक जुड़े हैं। बता दें कि 28 नवंबर को जब उद्धव को मुख्यमंत्री बनाया गया तो माना जा रहा था कि अजित को डेप्युटी सीएम बनाया जाएगा, लेकिन उस वक्त शरद पवार ने यह कहा कि अजित को जानबूझकर सत्ता से दूर रखा गया है। दरअसल, इससे पहले अजित ने सबको चौंकाते हुए देवेंद्र फडणवीस सरकार को समर्थन दे दिया था। हालांकि, बाद में वह इस्तीफा देकर वापस आ गए थे। एक सीनियर एनसीपी नेता ने कहा है, 'इस बात में कोई शक नहीं है कि अजित पवार की सत्ता पलट की कोशिश नाकाम हो गई लेकिन इससे यह साफ हो गया कि एनसीपी में उनका कितना दबदबा है। इसमें शक नहीं है कि एनसीपी के विधायक शरद पवार के वफादार हैं।' यह भी पढ़ें: अजित की वापसी पर बंटी पार्टी सीनियर एनसीपी और सेना के नेताओं को लगता है कि अजित पवार पहले भी डेप्युटी सीएम रह चुके हैं। इसलिए उनका प्रशासनिक कौशल सीएम उद्धव...

महाराष्ट्र: केबिन 302 लेने से हर मंत्री क्यों हैं डरते?

Image
मुंबई महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद अब उद्धव सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया पूरी हो गई है। विस्तार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जहां अब सभी मंत्रियों को प्रभार बांटने की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य मंत्रालय के परिसर में सभी को ऑफिस देने का काम भी शुरू हो गया है। हालांकि मंत्रालय की 6वीं मंजिल पर एक केबिन ऐसा भी है, जिसे कोई भी लेने के लिए राजी नहीं है। मंत्रालय के इस ऑफिस के बारे में यह कहा जाता रहा है कि इस ऑफिस में बैठने वाला कोई भी शख्स अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है। मुंबई में राज्य मंत्रिमंडल के आधिकारिक कार्यालय 'मंत्रालय' के 6वीं मंजिल पर स्थित 3000 वर्ग फीट का केबिन 602 फिलहाल किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किया गया है। इस ऑफिस में एक कॉन्फ्रेंस रूम, ऑफिस स्टाफ हॉल और दो बड़े केबिन हैं। पूर्व में इस ऑफिस को महाराष्ट्र की सत्ता का पावर सेंटर माना जाता था। पहले यहां पर सीएम, सबसे वरिष्ठ मंत्री और मुख्य सचिव बैठा करते थे, लेकिन अब इस ऑफिस में काम करने के लिए कोई भी तैयार नहीं है। कारण सिर्फ यही अंधविश्वास है कि इस केबिन में बैठा कोई भी शख्...

उद्धव कैबिनेट विस्तार से संजय राउत क्यों रहे दूर?

Image
मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के 12 शिवसेना मंत्रियों के मंत्रिमंडल में शामिल होने से पार्टी के विधायकों का एक धड़ा नाराज है जो फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना पाया। विक्रोली से विधायक सुनील राउत यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आदित्य ठाकरे के साथ बातचीत के 11वें घंटे में उन्हें लिस्ट से हटा दिया गया। उनका कहना है कि अब वह अपनी सीट से इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं। यही नहीं, जब शिवसेना के राज्यसभा सांसद और महा विकास अघाड़ी सरकार को संभव बनाने में लकीर खींचने वाले भी जब शपथग्रहण में शामिल नहीं हुए तो नाराजगी के कयास तेज होने लगे। सुनील शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के भाई हैं। हालांकि सुनील ने यह स्पष्ट किया कि वह सच्चे और ईमानदार सैनिक हैं। इससे पहले उद्धव ने संजय राउत को मामले को न बढ़ाने के लिए कहा था। बाद में संजय ने खुद ही मामले को हल्का करते हुए कहा, 'लोगों को समझना चाहिए कि हमारे पास बहुत अधिक विकल्प नहीं हैं, क्योंकि इस सरकार में तीन दल शामिल हैं और तीनों में ही कुशल राजनीतिज्ञ हैं।' पढ़ें: आदित्य की वजह से नाराजगी? संजय राउत के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह सरक...

अजित फिर डेप्युटी सीएम, शरद को क्या इशारा!

Image
मुंबई एनसीपी नेता एक महीने में दूसरी बार डेप्युटी सीएम के पद पर बैठे हैं। इस बार उद्धव ठाकरे की सरकार में उन्होंने यह पद संभाला है। उनकी वापसी से एक बात यह साबित हो गई है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अपने भतीजे को किनारे नहीं लगा सकते, जिनके साथ कई विधायक जुड़े हैं। बता दें कि 28 नवंबर को जब उद्धव को मुख्यमंत्री बनाया गया तो माना जा रहा था कि अजित को डेप्युटी सीएम बनाया जाएगा, लेकिन उस वक्त शरद पवार ने यह कहा कि अजित को जानबूझकर सत्ता से दूर रखा गया है। दरअसल, इससे पहले अजित ने सबको चौंकाते हुए देवेंद्र फडणवीस सरकार को समर्थन दे दिया था। हालांकि, बाद में वह इस्तीफा देकर वापस आ गए थे। एक सीनियर एनसीपी नेता ने कहा है, 'इस बात में कोई शक नहीं है कि अजित पवार की सत्ता पलट की कोशिश नाकाम हो गई लेकिन इससे यह साफ हो गया कि एनसीपी में उनका कितना दबदबा है। इसमें शक नहीं है कि एनसीपी के विधायक शरद पवार के वफादार हैं।' यह भी पढ़ें: अजित की वापसी पर बंटी पार्टी सीनियर एनसीपी और सेना के नेताओं को लगता है कि अजित पवार पहले भी डेप्युटी सीएम रह चुके हैं। इसलिए उनका प्रशासनिक कौशल सीएम उद्धव...

चीन मामलों के विशेषज्ञ हैं नए आर्मी चीफ नरवणे

Image
नई दिल्ली के नए प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे आज कमान संभालेंगे। महाराष्ट्र से ताल्लुक रखनेवाले नरवणे को मुश्किल मोर्चे पर सफलता और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही नए आर्मी चीफ अपने सहकर्मियों और स्टाफ के बीच साफ छवि और अच्छे व्यवहार के कारण काफी लोकप्रिय हैं। चीन के साथ जुड़े सुरक्षा मामलों पर भी जनरल नरवणे की मजबूत पकड़ है। जानें देश के नए आर्मी चीफ का सफरनामा... सतर्क अधिकारी, कई अवॉर्ड से सम्मानित कई अधिकारियों के लिए नरवणे हमेशा सतर्क रहने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। कहा जाता है वह जवानों को भी ऐसा ही रहने को कहते थे, भले ही एलएसी पर शांति क्यों न हो। उनके यह अहम होता है कि किसी तरह से उनके जवान को कोई नुकसान न पहुंचे। अपने लंबे करियर में नए आर्मी चीफ को कई सम्मान हासिल हुए। उन्हें सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है। पढ़ें : चीन से जुड़े मामलों पर मजबूत पकड़ भारतीय सेना के लिए इस वक्त चीन से जुड़े मामले बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। नए आर्मी चीफ को चीन से जुड़े मामलों पर काफी अच्छी जानकारी है। इंडो-चाइना बॉर्डर पर उन्होंने लंबे समय तक स...

प्रियंका गांधी का ट्वीट, ऊं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे

Image
लखनऊ कांग्रेस की महासचिव इन दिनों लखनऊ पुलिस पर लगाए गए आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनके ट्विटर अकाउंट से सोमवार-मंगलवार रात एक ट्वीट किया गया, जिसके बाद लोगों का हैरत में पड़ना लाजिमी है। दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से का एक मंत्र ट्वीट किया गया है। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से 12 बजकर 55 मिनट पर एक ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है, 'ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे।' इस ट्वीट को लेकर जब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से एनबीटी ऑनलाइन ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह खुद प्रियंका गांधी की ओर से ही पोस्ट किया गया है। ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स बोले... इस मंत्र को ट्वीट किए जाने के बाद लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दीं। अरविंद कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, 'नासमझ को समझना जरूरी नहीं। समझदारों को तो इशारा ही काफी होता है। यह मंत्र नारी शक्ति का प्रतीक है।' बता दें कि हाल ही में प्रियंका गांधी ने अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरे के वक्त लखनऊ पुलिस पर गला दबाने का आरोप लगाया था। हालांकि, ल...

प्रियंका गांधी का ट्वीट, ऊं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे

Image
लखनऊ कांग्रेस की महासचिव इन दिनों लखनऊ पुलिस पर लगाए गए आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनके ट्विटर अकाउंट से सोमवार-मंगलवार रात एक ट्वीट किया गया, जिसके बाद लोगों का हैरत में पड़ना लाजिमी है। दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से का एक मंत्र ट्वीट किया गया है। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से 12 बजकर 55 मिनट पर एक ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है, 'ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे।' इस ट्वीट को लेकर जब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से एनबीटी ऑनलाइन ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह खुद प्रियंका गांधी की ओर से ही पोस्ट किया गया है। ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स बोले... इस मंत्र को ट्वीट किए जाने के बाद लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दीं। अरविंद कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, 'नासमझ को समझना जरूरी नहीं। समझदारों को तो इशारा ही काफी होता है। यह मंत्र नारी शक्ति का प्रतीक है।' बता दें कि हाल ही में प्रियंका गांधी ने अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरे के वक्त लखनऊ पुलिस पर गला दबाने का आरोप लगाया था। हालांकि, ल...

जनरल रावत CDS नियुक्त, सेना को नया चीफ

Image
नई दिल्ली 31 दिसंबर 2019 को एक तरफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बतौर आर्मी चीफ भारतीय सेना की कमान संभालेंगे तो इसी दिन देश को पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी मिल जाएंगे। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार देर शाम आर्मी चीफ को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किए जाने की औपचारिक घोषणा की। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि के तौर पर जनरल रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर से शुरू होगा और अगले आदेश और उनके सेवा विस्तार तक रहेगा। आपको बता दें कि आर्मी चीफ जनरल रावत मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे थे। सरकार द्वारा 65 साल तक रिटायरमेंट की उम्र सीमा किए जाने के बाद अब जनरल रावत अगले 3 साल तक पद पर बने रहेंगे। CDS का पद ‘4 स्टार’ जनरल के समकक्ष होगा और सभी सेनाओं के प्रमुखों में ऊपर होगा। CDS का दफ्तर साउथ ब्लॉक में होगा। भारतीय सेना ने अपने ट्विटर हैंडल से जनरल बिपिन रावत को देश का पहला CDS बनाए जाने पर बधाई दी है। जनरल बिपिन रावत को CDS बनाए जाने की घोषणा होने के फौरन बाद ही भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और अमेरिका के रक्षा संबंध और मजबूत होंगे। उधर,...

J&K: दो घंटे में महसूस किए गए भूकंप के 4 झटके

Image
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में सोमवार रात को दो घंटे से भी कम समय में 4.7 से 5.5 तक की तीव्रता वाले के चार झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बात की जानकारी दी। भूकंप का 4.7 तीव्रता का पहला झटका रात 10 बजकर 42 मिनट पर महसूस किया गया, जिसके छह मिनट बाद 5.5 तीव्रता वाला दूसरा झटका महसूस किया गया। इसके बाद, रात 10 बजकर 58 मिनट पर 4.6 तीव्रता का तीसरा झटका महसूस किया गया और फिर रात 11 बजकर 20 मिनट पर भूकंप का चौथा झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.4 थी। इस दौरान किसी के हताहत होने या किसी प्रकार की क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रात 10 बजकर 29 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता पांच दर्ज की गई। पीओके में भूकंप के झटके उधर, सोमवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित गिलगिट-बाल्टिस्तान में 5 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई। भूकंप के झटके हुंजा, गिलगिट, घाजर जिलों में भी महसूस किए गए। डर की वजह से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। पढ़ें: from Ind...

PAK से आई 'नागरिकता', मिला बर्थ सर्टिफिकेट

Image
नई दिल्ली संशोधित (सीएए) को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने सोमवार को राजधानी के पुनर्वास कॉलोनी में रहने वाले एक पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी की बेटी 'नागरिकता’ को उसका जन्म प्रमाण पत्र सौंपा। बच्ची की दादी मीरा दास (40) ने पहले कहा था कि बच्ची का जन्म नौ दिसंबर को हुआ था और राज्यसभा में संशोधित नागरिकता विधेयक के पारित होने के बाद हमने इसका नाम ‘नागरिकता’ रखने का फैसला किया। बीते 11 दिसंबर को सीएबी (अब सीएए) को लोकसभा में पारित कर दिया गया था। 'दावा आयुक्त नियुक्त करने के लिए पत्र' उधर, दिल्ली पुलिस ने नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शनों के दौरान संपत्ति को पहुंचे नुकसान का आकलन करने के लिए ‘दावा आयुक्त’ की नियुक्ति के वास्ते उच्च न्यायालय को पत्र लिखा है। सूत्रों के द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई। उच्च न्यायालय के महापंजीयक को लिखे गए इस पत्र में दिल्ली पुलिस ने कहा कि संशोधित नागरिकता अधिनियम विरोधी प्रदर्शनों में सरकारी संपत्ति को भारी क्षति पहुंची है। पत्र के अ...

आधी रात प्रियंका का ट्वीट, ऊँ ह्रीं क्लीं चामुंडाय...

Image
लखनऊ कांग्रेस की महासचिव इन दिनों लखनऊ पुलिस पर लगाए गए आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनके ट्विटर अकाउंट से सोमवार-मंगलवार रात एक ट्वीट किया गया, जिसके बाद लोगों का हैरत में पड़ना लाजिमी है। दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से का एक मंत्र ट्वीट किया गया है। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से 12 बजकर 55 मिनट पर एक ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है, 'ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे।' इस ट्वीट को लेकर जब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से एनबीटी ऑनलाइन ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह खुद प्रियंका गांधी की ओर से ही पोस्ट किया गया है। ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स बोले... इस मंत्र को ट्वीट किए जाने के बाद लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दीं। अरविंद कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, 'नासमझ को समझना जरूरी नहीं। समझदारों को तो इशारा ही काफी होता है। यह मंत्र नारी शक्ति का प्रतीक है।' बता दें कि हाल ही में प्रियंका गांधी ने अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरे के वक्त लखनऊ पुलिस पर गला दबाने का आरोप लगाया था। हालांकि, ल...

उद्धव के खिलाफ पोस्ट, शिवसैनिक ने डाली स्याही

Image
मुंबई महाराष्ट्र के जिले में सोमवार को एक शख्स पर की महिला कार्यकर्ता ने स्याही उड़ेल दी। आरोप है कि शख्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ पर विवादित पोस्ट की थी, जिसके बाद नाराज महिला कार्यकर्ता ने उस पर स्याही डाली। बता दें कि इससे पहले वडाला में सीएम उद्धव के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर एक शख्स की शिवसैनिकों द्वारा पिटाई की गई थी। पिटाई के साथ-साथ शिवसैनिकों ने शख्स का मुंडन भी करा दिया था। वडाला में शख्स से मारपीट दरअसल, उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई की तुलना जालियांवाला बाग से की थी। इसके बाद हीरामणि तिवारी (30) नाम के शख्स ने उद्धव ठाकरे के लिए सोशल मीडिया पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। हीरामणि 'राहुल तिवारी' नाम से फेसबुक अकाउंट चलाता था। यह पूरी जानकारी पुलिस के द्वारा दी गई। ...फिर करा दिया मुंडन पुलिस अधिकारी ने कहा कि तिवारी ने कुछ लोगों से धमकी मिलने के बाद पोस्ट डिलीट कर दी थी लेकिन शिवसेना के नेता समधन जुकदेव और प्रकाश हसबे के नेतृत्व में कुछ लोगों ने शांतिनगर में उसके घर के बाहर उससे मारपीट की ...

मंत्रिमंडल में जगह नहीं, NCP विधायक ने किया इस्तीफे का ऐलान

Image
मुंबई के मंत्रिमंडल में जगह न पाने वाले नेताओं की नाराजगी शपथग्रहण के बाद खुलकर सामने आने लगी है। इसमें कांग्रेस, शिवसेना के साथ-साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता भी शामिल हैं। एनसीपी विधायक ने सोमवार रात को इस बात का ऐलान किया कि वह महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे क्योंकि वह अब राजनीति के योग्य नहीं हैं। बता दें कि सोलंके चार बार से मजलगांव सीट से निर्वाचित हो रहे हैं। हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलने की वजह से नाराजगी की बात को उन्होंने सिरे से खारिज किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट विस्तार से यह बात साबित हो गई कि मैं राजनीति के लायक नहीं हूं। मकरंद पाटील और राहुल चव्हाण के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) विधायक प्रकाश सोलंके भी नाराज विधायकों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात का समय मांगा है। संजय राउत भी हुए नाराज सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत को मंत्री न बनाए जाने से नाराजगी है। हालांकि राउत ने मीडिया से...

मंत्रिमंडल में जगह नहीं, NCP विधायक ने किया इस्तीफे का ऐलान

Image
मुंबई के मंत्रिमंडल में जगह न पाने वाले नेताओं की नाराजगी शपथग्रहण के बाद खुलकर सामने आने लगी है। इसमें कांग्रेस, शिवसेना के साथ-साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता भी शामिल हैं। एनसीपी विधायक ने सोमवार रात को इस बात का ऐलान किया कि वह महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे क्योंकि वह अब राजनीति के योग्य नहीं हैं। बता दें कि सोलंके चार बार से मजलगांव सीट से निर्वाचित हो रहे हैं। हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलने की वजह से नाराजगी की बात को उन्होंने सिरे से खारिज किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट विस्तार से यह बात साबित हो गई कि मैं राजनीति के लायक नहीं हूं। मकरंद पाटील और राहुल चव्हाण के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) विधायक प्रकाश सोलंके भी नाराज विधायकों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात का समय मांगा है। संजय राउत भी हुए नाराज सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत को मंत्री न बनाए जाने से नाराजगी है। हालांकि राउत ने मीडिया से...

उद्धव के खिलाफ पोस्ट, शिवसैनिक ने उड़ेली स्याही

Image
मुंबई महाराष्ट्र के जिले में सोमवार को एक शख्स पर की महिला कार्यकर्ता ने स्याही उड़ेल दी। आरोप है कि शख्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ पर विवादित पोस्ट की थी, जिसके बाद नाराज महिला कार्यकर्ता ने उस पर स्याही डाली। बता दें कि इससे पहले वडाला में सीएम उद्धव के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर एक शख्स की शिवसैनिकों द्वारा पिटाई की गई थी। पिटाई के साथ-साथ शिवसैनिकों ने शख्स का मुंडन भी करा दिया था। वडाला में शख्स से मारपीट दरअसल, उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई की तुलना जालियांवाला बाग से की थी। इसके बाद हीरामणि तिवारी (30) नाम के शख्स ने उद्धव ठाकरे के लिए सोशल मीडिया पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। हीरामणि 'राहुल तिवारी' नाम से फेसबुक अकाउंट चलाता था। यह पूरी जानकारी पुलिस के द्वारा दी गई। ...फिर करा दिया मुंडन पुलिस अधिकारी ने कहा कि तिवारी ने कुछ लोगों से धमकी मिलने के बाद पोस्ट डिलीट कर दी थी लेकिन शिवसेना के नेता समधन जुकदेव और प्रकाश हसबे के नेतृत्व में कुछ लोगों ने शांतिनगर में उसके घर के बाहर उससे मारपीट की ...

5 महीने पहले थाने में दी थी जान, पुलिसवालों पर FIR

Image
नई दिल्ली परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले युवक की मौत के मामले में थाने के एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। दोनों पर जातिसूचक शब्द कहने का भी आरोप है। मृतक का नाम राहुल था। उनकी इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। मरने से पहले एसडीएम और दूसरे अधिकारियों को दिए गए बयान के आधार पर जांच चल रही थी। रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को दर्ज की गई दो अलग-अलग एफआईआर में निहाल विहार थाने के एएसआई विजय कुमार और हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र के खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। एएसआई को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। आरोपियों को नहीं किया था अरेस्ट पुलिस के मुताबिक, राहुल कुमार परिवार के साथ अध्यापक नगर, निहाल विहार में रहते थे। उनका बैट्री रिक्शा चार्ज करने काम था। पिछले साल दिसंबर में राहुल का इलाके के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। राहुल की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। मामले में कार्रवाई को ल...

उद्धव के खिलाफ पोस्ट, शिवसैनिक ने उड़ेली स्याही

Image
मुंबई महाराष्ट्र के जिले में सोमवार को एक शख्स पर की महिला कार्यकर्ता ने स्याही उड़ेल दी। आरोप है कि शख्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ पर विवादित पोस्ट की थी, जिसके बाद नाराज महिला कार्यकर्ता ने उस पर स्याही डाली। बता दें कि इससे पहले वडाला में सीएम उद्धव के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर एक शख्स की शिवसैनिकों द्वारा पिटाई की गई थी। पिटाई के साथ-साथ शिवसैनिकों ने शख्स का मुंडन भी करा दिया था। वडाला में शख्स से मारपीट दरअसल, उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई की तुलना जालियांवाला बाग से की थी। इसके बाद हीरामणि तिवारी (30) नाम के शख्स ने उद्धव ठाकरे के लिए सोशल मीडिया पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। हीरामणि 'राहुल तिवारी' नाम से फेसबुक अकाउंट चलाता था। यह पूरी जानकारी पुलिस के द्वारा दी गई। ...फिर करा दिया मुंडन पुलिस अधिकारी ने कहा कि तिवारी ने कुछ लोगों से धमकी मिलने के बाद पोस्ट डिलीट कर दी थी लेकिन शिवसेना के नेता समधन जुकदेव और प्रकाश हसबे के नेतृत्व में कुछ लोगों ने शांतिनगर में उसके घर के बाहर उससे मारपीट की ...

5 महीने पहले थाने में दी थी जान, पुलिसवालों पर FIR

Image
नई दिल्ली परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले युवक की मौत के मामले में थाने के एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। दोनों पर जातिसूचक शब्द कहने का भी आरोप है। मृतक का नाम राहुल था। उनकी इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। मरने से पहले एसडीएम और दूसरे अधिकारियों को दिए गए बयान के आधार पर जांच चल रही थी। रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को दर्ज की गई दो अलग-अलग एफआईआर में निहाल विहार थाने के एएसआई विजय कुमार और हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र के खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। एएसआई को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। आरोपियों को नहीं किया था अरेस्ट पुलिस के मुताबिक, राहुल कुमार परिवार के साथ अध्यापक नगर, निहाल विहार में रहते थे। उनका बैट्री रिक्शा चार्ज करने काम था। पिछले साल दिसंबर में राहुल का इलाके के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। राहुल की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। मामले में कार्रवाई को ल...

बढ़ेगी UP की 'एनर्जी', मिलेगी सस्ती बिजली

Image
लखनऊ प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती और 24 घंटे बिजली मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। के लिए अब राज्य सरकार का पूरा जोर राज्य विद्युत उत्पादन निगम के पावर प्लांटों पर है। यही वजह है कि सरकार अब निजी क्षेत्र के पावर प्लांट लगवाने की जगह उत्पादन निगम की पावर यूनिटों पर ही काम कर रही है। साल 2022 के बाद प्रदेश में बढ़ती बिजली जरूरतों को देखते हुए उत्पादन निगम करीब 6,000 मेगावॉट की नई यूनिटें लगाने पर काम कर रहा है। उत्पादन निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इनमें पहली यूनिट सितंबर, 2020 में शुरू हो जाएगी। ₹5/यूनिट की दर से मिलेगी बिजली राज्य सरकार का पूरा जोर राज्य विद्युत उत्पादन निगम के पावर प्लांटों पर इसलिए है, क्योंकि इनसे सस्ती बिजली मिलेगी। उत्पादन निगम के अधिकारियों के मुताबिक, इन प्लांटों से करीब 5 रुपये/यूनिट या उससे भी कम की दर से बिजली मिलेगी। इन पावर प्लांटों से सस्ती बिजली मिलने के साथ राज्य की ऊर्जा क्षमता में भी इजाफा होगा। इससे कॉरपोरेशन को बाहर से बिजली नहीं लेनी पड़ेगी। सस्ती बिजली खरीद का फायदा उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली के रूप में मिलेगा औ...