'हिंदू नहीं, भारतीय मानें तभी होगा देश का भला'

लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि देश की पूरी जनता को के बजाय मानने की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांप्रदायिक सोच के कारण ही देश में अशांति और अराजकता का माहौल व्याप्त है। मायावती ने लोगों को नए वर्ष के बधाई संदेश के साथ और संघ को आड़े हाथ भी लिया। मायावती ने कहा, ‘देश की लगभग 130 करोड़ आम जनता को संवैधानिक आधार पर भारतीय मानने के बजाय उन्हें हिंदू मानने की संघ और बीजेपी सरकार की संकीर्ण व सांप्रदायिक सोच व मानसिकता का ही परिणाम है कि संविधान की मूल मानवतावादी भावना और मंशा हर जगह नष्ट होती दिखाई पड़ रही है।' 'भारतीय मानने से ही भला हो सकता है'प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी देशवासियों को हिंदू के बजाय भारतीय मानने की नीयत और नीति से ही देश का असली भला हो सकता है। मायावती ने कहा कि अब संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के तौर पर पूरे देश में असम जैसी अशांति और हाहाकार मचाने का षड्यंत्र किया जा रहा है ताकि संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति की जा सके। मायावती ने योगी सरकार पर किया तंज जनता को नए वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार से जनहित की कुछ बेहतरी की उम्मीद करने की बजाय अपनी मेहनत से और भविष्य बेहतर बनाने का विशेषकर युवा वर्ग का संकल्प एवं संघर्ष सराहनीय है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2SKq4SD

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी