मंत्रिमंडल में जगह नहीं, NCP विधायक ने किया इस्तीफे का ऐलान
मुंबई के मंत्रिमंडल में जगह न पाने वाले नेताओं की नाराजगी शपथग्रहण के बाद खुलकर सामने आने लगी है। इसमें कांग्रेस, शिवसेना के साथ-साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता भी शामिल हैं। एनसीपी विधायक ने सोमवार रात को इस बात का ऐलान किया कि वह महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे क्योंकि वह अब राजनीति के योग्य नहीं हैं। बता दें कि सोलंके चार बार से मजलगांव सीट से निर्वाचित हो रहे हैं। हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलने की वजह से नाराजगी की बात को उन्होंने सिरे से खारिज किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट विस्तार से यह बात साबित हो गई कि मैं राजनीति के लायक नहीं हूं। मकरंद पाटील और राहुल चव्हाण के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) विधायक प्रकाश सोलंके भी नाराज विधायकों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात का समय मांगा है। संजय राउत भी हुए नाराज सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत को मंत्री न बनाए जाने से नाराजगी है। हालांकि राउत ने मीडिया से कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। कहा जा रहा है कि इसी कारण संजय राउत शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। भी 'असंतुष्ट' संजय राउत से जब सुनील को कैबिनेट में जगह नहीं दिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तीन दलों की सरकार है और हर दल में योग्य लोग मौजूद हैं। ऐसे में सबको निर्धारित कोटे को स्वीकार करना होता है। उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि प्रदेश के सीएम हैं। राउत ने आगे कहा, 'मैं और मेरा परिवार हमेशा से शिवसेना के साथ है। हम ठाकरे परिवार के प्रति निष्ठा रखते हैं और हमने महाराष्ट्र में सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाई है।' इतना ही नहीं, मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने से पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के भी नाराज होने की खबर है। पढ़ें: मित्र पक्ष भी नाराज सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में मित्र पक्षों को नहीं बुलाया गया। इस पर स्वाभिमानी शेतकरी संघटन के राजू शेट्टी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कई तरह के आरोपों से घिरे लोगों को बुलाया गया, जबकि हमें निमंत्रण ही नहीं दिया गया।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/35bg0F0
Comments
Post a Comment