5 महीने पहले थाने में दी थी जान, पुलिसवालों पर FIR

नई दिल्ली परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले युवक की मौत के मामले में थाने के एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। दोनों पर जातिसूचक शब्द कहने का भी आरोप है। मृतक का नाम राहुल था। उनकी इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। मरने से पहले एसडीएम और दूसरे अधिकारियों को दिए गए बयान के आधार पर जांच चल रही थी। रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को दर्ज की गई दो अलग-अलग एफआईआर में निहाल विहार थाने के एएसआई विजय कुमार और हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र के खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। एएसआई को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। आरोपियों को नहीं किया था अरेस्ट पुलिस के मुताबिक, राहुल कुमार परिवार के साथ अध्यापक नगर, निहाल विहार में रहते थे। उनका बैट्री रिक्शा चार्ज करने काम था। पिछले साल दिसंबर में राहुल का इलाके के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। राहुल की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। मामले में कार्रवाई को लेकर राहुल थाने जाते लेकिन आरोप है कि उन्हें टरका दिया जाता। पेट्रोल डालकर लगा ली थी आग आरोप है कि कई बार एएसआई विजय कुमार ने राहुल के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर बदसलूकी की। राहुल थाने जाते रहे। इसी साल तीन जुलाई को वह निहाल विहार थाने पहुंचे। उन्होंने थाना परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल रिफर कर दिया गया। दर्ज किया गया केस मरने से पहले इलाज के दौरान राहुल ने एसडीएम पटेल नगर को दिए बयान में आरोप लगाया कि एएसआई विजय कुमार ने गालीगलौच की। यह भी आरोप लगाया कि विजय के कहने पर थाने के हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र ने उनका मोबाइल छीन लिया, जिसमें आरोपियों के खिलाफ काफी अहम सबूत थे। इसके अलावा, थाने में बदसलूकी के भी सबूत मोबाइल में थे। जांच के बाद 27 दिसंबर को एएसआई विजय और कॉन्स्टेबल नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2F9gv7P

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी