34 मुसाफिरों समेत बस हाईजैक, कहानी में आया नया ट्विस्ट
आगरा ताजनगरी आगरा में एक अनूठा मामला सामने आया है। पहले पता चला था कि फाइनैंस कंपनी के कर्मचारियों ने सवारियों से भरी बस को हाईजैक किया। लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है। बताया जा रहा है कि लेन-देन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया। थाना मलपुरा क्षेत्र में अज्ञात कार सवारों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर बस को अगवा किया था। राहत की बात यह है कि बस का पता चल गया है। बस इटावा से बरामद हुई है और यात्री सुरक्षित हैं। इटावा से बस बरामद, सभी यात्री सुरक्षित बताया जा रहा है कि अगवा बस इटावा में मिली है। बस के सभी यात्री एमपी के छतरपुर में सकुशल मिले हैं। इटावा के बलरई थाने के लखेरा गांव के पास बस एक ढाबे पर मिली है। उधर आगरा के एसएसपी ने बताया कि बस यात्रियों तक आगरा पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने यात्रियों से बात की है और चिंता की कोई बात नहीं है। अब पता चल रहा है कि फाइनैंस कर्मियों ने बस को हाईजैक नहीं किया था। अब सामने आई नई कहानी बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के प्रदीप गुप्ता नाम के शख्स ने बस को अगवा कराया था। प्रदीप का बस मालिक से लेन-देन का विवाद था। बस मालिक की मंगलवार...
Comments
Post a Comment