रियल एस्टेट फर्म्स पर छापे, ₹3 करोड़ कैश मिला
अहमदाबाद गुजरात के अहमदाबाद में इनकम टैक्स की तरफ से जारी छापेमारी में तीन रियल एस्टेट फर्मों के 30 परिसर खंगाले गए। इस दौरान जांच अधिकारियों को कैश में बड़ी राशि मिली है। सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ इनकम टैक्स (डीजीआईटी) की यूनिट के अधिकारियों को छापेमारी के दूसरे दिन 3 करोड़ की राशि मिली है। कथित का पंचनामा और जब्त करने की प्रक्रिया जारी है। 3 करोड़ नकद में से 1.8 करोड़ इन फर्मों के मालिकों के सहयोगी चिराग चौटालिया के पास से बरामद हुआ है। इनकम टैक्स के जासूसों को 20 लॉकर और कुछ कागजात मिले हैं जो दावा करते हैं कि रियल एस्टेट और लैंड सेल डील में इन ग्रुपों ने चेक के बदले नकद के लेन-देन में कैसे गैरकानूनी प्रक्रिया आजमायी थी। इन फर्मों के नाम हैं- ए श्रीधर बिल्डर्स, सूर्यम बिल्डर्स और एचओएफ फर्निचर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल फोन और लैपटॉप भी बरामद किए हैं जिसका डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। इसके अलावा भारी संख्या में जूलरी भी मिली है जिसमें 45 लाख रुपये की कीमत वाली जूलरी जब्त की जा चुकी है। इनकम टैक्स ने मंगलवार सुबह 30 परिसरों में एक बड़ा अभियान शुरू किया था। इसमें 15 ऑफिस और 15 आवास शामिल थे। दो दिन की छापेमारी के बाद भी ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है और इसके आज भी जारी रखने का अनुमान है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2uJwxDH
Comments
Post a Comment