जानें, 'मिर्ची गैंग' और सरगना आशु की पूरी कुंडली
लखनऊ केस में के सरगना की तलाश की जा रही है। इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए उमेश के जरिए पुलिस आशु तक लगभग पहुंच ही गई थी लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आया। उमेश और आशु की पत्नी की गिरफ्तारी के बाद आशु को पकड़ना नोएडा पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया है। लोगों के जेहन में सवाल है कि मिर्ची गैंग है क्या? इसका मिर्ची से क्या कनेक्शन है? किन बड़ी घटनाओं के साथ इसका नाम जुड़ चुका है? इस पर एनबीटी ऑनलाइन ने यूपी पुलिस के आला अफसरों से बात की। कहा जाता है कि 27 वर्षीय आशु जाट कभी भी वारदात को अंजाम देने के वक्त अपने साथ फोन नहीं ले जाता है। वह इस दौरान अपने सहयोगियों के मोबाइल का इस्तेमाल करता है। इस पर आईजी एसटीएफ अमिताभ यश कहते हैं, 'ये अपराधी बहुत शातिर होते हैं। इनका मानना होता है कि कोई भी ऐसा सुराग न छोड़ा जाए, जिससे पुलिस इनका पीछा कर सके। आशु जाट पर अबतक 1 लाख रुपये का इनाम था, जल्द इसे बढ़ाया जा सकता है। इस पर तकरीबन 40 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसटीएफ की टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।' 'मिर्ची' से गैंग्स का पुराना नाताआईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने यह भी कहा, 'आशु जाट का गैंग कोई पहला ग्रुप नहीं है, जिसने मिर्ची का इस्तेमाल किया हो। पहले भी अपराधी मिर्ची डालकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहे है। हां, एक-दो मामलों में हो सकता है कि इसने मिर्ची का इस्तेमाल कर लूट को अंजाम दिया हो। बड़े अपराधी आमतौर पर नए लड़कों को जुर्म के लिए साथ रखते हैं फिर वारदात को अंजाम देने के बाद उन्हें छिपा देते हैं। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। गौरव चंदेल वाले केस में मिर्ची का इस्तेमाल नहीं हुआ था।' पढ़ें: 2-3 वारदातों के बाद बदल देता है गाड़ी बताते हैं कि 2018 से पहले की गई लूटपाट की वारदातों में आशु जाट और उसका गैंग मिर्ची का इस्तेमाल करता था लेकिन गिरफ्तारी के बाद उसने अपना तरीका बदल लिया। वह अब नई कारों की चोरी कर उनका इस्तेमाल लूट के लिए करता था। इतना ही नहीं, आशु जाट एक गाड़ी से दो-तीन वारदातों को अंजाम देने के बाद गाड़ी बदल देता था। 'लग्जरी गाड़ियों की करता है लूट' बरेली रेंज के डीआईजी राजेश पांडेय पूर्व में मेरठ के एसएसपी भी रहे हैं। वह कहते हैं, 'यह लूट के साथ विरोध करने पर हत्या भी कर देता है। इसका नाम आशु उर्फ प्रवीन है। यह मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद और नोएडा में वारदातों को अंजाम दे रहा है। आशु नाम का यह शातिर अपराधी लग्जरी गाड़ियों की लूट करता है।'
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ObqGO7
Comments
Post a Comment