हितेश चंद्र यूपी के कार्यकारी DGP, जानें कौन

लखनऊ उत्तर प्रदेश के कार्यकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। यूपी के मुख्यमंत्री ने भी हितेश चंद्र अवस्थी के नाम को हरी झंडी दे दी है। बता दें कि 1985 बैच के आईपीएस अफसर हितेश चंद्र की गिनती ईमानदार अधिकारियों में की जाती है। उन्होंने 13 वर्षों तक सीबीआई में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वर्तमान में वह डीजी सतर्कता अधिष्ठान की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हितेश चंद्र अवस्थी जून 2021 में सेवानिवृत्त होंगे। बता दें कि के रिटायरमेंट के साथ ही नए डीजीपी को लेकर कई नामों पर मंथन चल रहा था। इनमें आनंद कुमार, हितेश अवस्थी और डीएस चौहान के नाम प्रमुख थे। इन नामों में से हितेश चंद्र के नाम को आखिरकार फाइनल कर लिया गया। लखनऊ के रहने वाले हैं हितेश चंद्र बता दें कि हितेश चंद्र अवस्थी का गृह जनपद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है। 30 जून 1961 को जन्मे हितेश चंद्र के पिता का नाम राम चंद्र अवस्थी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हितेश चंद्र ने पॉलिटिकल साइंस से एम, डिप्लोमेसी से एम.फिल, पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन से भी एम.फिल किया है। उधर, लखनऊ में पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को रैतिक परेड के साथ विदाई दी गई।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3aYd3vC

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी