अभिनंदन ने गिराया था पाक का F-16, कन्फर्म

नई दिल्ली के आधुनिक तकनीक वाले F-16 को मिग-21 से मार गिराने वाले विंग कमांडर को पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया गया। 27 फरवरी 2019 को आसमान में अभिनंदन ने पाक के इस लड़ाकू विमान को मार गिराया था। ने हमेशा से इस बात पर भरोसा जताया है। कई इससे जुड़ी कई विरोधाभासी खबरें भी आती रही हैं। अभिनंदन को मिले वीर चक्र देने के दौरान उल्लेख किया गया, 'दुश्मन की अदद और सुपीरियर टेक्नॉलजी के बावजूद, विंग कमांडर वर्तमान अपनी जान की परवाह न करते हुए साहस के साथ दुश्मन के विमान से भिड़ गए।' गौर करने वाली बात है कि इससे पहले वीर चक्र के इस उद्धरण को सार्वजनिक नहीं किया गया था। आपको याद दिला दें कि पिछले साल 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में ने जैश-ऐ- मोहम्मद के ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर निशाना बनाया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुई भिड़त के लिए IAF ने एक दर्जन से ज्यादा मेडल जीते। इसमें पांच मिराज-2000 पायलटों को मिले वायु सेना मेडल भी शामिल हैं। मिराज-2000 पायलटों ने 26 फरवरी को तड़के सुबह सीमा पार कर जैश-ऐ-मोहम्मद के ठिकानों पर स्पाइस-2000 बम गिराए थे। अगले दिन पाकिस्तान ने बदला लेने के लिए अडवांस चौथी जेनरेशन वाले F-16 और JF-17 फाइटर्स भेजे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2U8kbiQ

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी