मंत्री ने थमाए ₹100, कहा- स्टांप पर लिखो शिकायत

लखनऊ शनिवार सुबह लखनऊ के केजीएमयू में निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो सर्जरी वॉर्ड में मरीज राम निवास ने बेड के लिए 2000 रुपये लिए जाने की शिकायत की। इस पर मंत्री ने जेब से 100 रुपये निकालकर उसे दिए। फिर कहा कि इससे स्टांप खरीदो और उस पर लिखित शिकायत दो। जो भी इसमें शामिल हैं, सब पर कार्रवाई होगी। इसी तरह दूसरी जगहों पर भी खामियां मिलने पर मंत्री ने अफसरों को फटकार लगाई। एजेंसी पर 50 हजार जुर्माना मंत्री सुबह सबसे पहले सुबह करीब 11:40 बजे न्यू ओपीडी पहुंचे। यहां गंदगी मिलने पर सफाई करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों को बुलाया और अफसरों को एजेंसी पर 50 हजार का जुर्माना लगाने का आदेश दिया। न्यू ओपीडी में ही मरीज अनिल कुमार ने बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड है, लेकिन डॉक्टर ने सर्जरी के लिए 6 महीने के बाद की तारीख दी है। इस पर उन्होंने अफसरों जल्दी इलाज करने के निर्देश दिए। लारी में बदबू से परेशानी ट्रॉमा सेंटर के बाद मंत्री दोपहर 1:30 बजे लारी कार्डियॉलजी पहुंचे। वहां वॉर्ड में घुसते ही मंत्री और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे को बदबू महसूस हुई। इस पर मंत्री ने सभी अधिकारियों को तलब कर लिया। जिम्मेदार अलग-अलग दलीलें देने लगे, लेकिन मंत्री ने बिना सभी की दलीलें खारिज करते हुए तुरंत सफाई करवाने का निर्देश दिया। इसके बाद वह निर्माणाधीन इमारत का काम देखने पहुंचे। वहां लोक निर्माण विभाग से काम की जानकारी मांगी। इसके बाद कैंपस में हरियाली न होने पर भी नाराजगी जाहिर की। मार्च में वेंटिलेटर शुरू करने के निर्देश केजीएमयू ने हाल ही में 50 वेंटिलेटर खरीदने के लिए टेंडर जारी किया है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को मार्च में ही सभी वेंटिलेटर शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने हर विभाग के डॉक्टरों के साथ बैठक कर हर हाल में 31 मार्च तक यह काम पूरा करने को कहा। इसके साथ हॉस्पिटल मैनेजमेंट के काम पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से उनके पद की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि तीन पदों में दो खाली हैं। इस पर उन्होंने पद बढ़ाने के साथ जल्द नई भर्ती करने का आदेश दिया। इस दौरान वीसी प्रो. एमएलबी भट्ट, सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आरोप, लिखवाया कि रकम नहीं ली न्यूरो सर्जरी वॉर्ड में शिकायत करने वाले मरीज राम निवास ने मंत्री से बताया कि रुपये लेने के बाद डॉक्टरों से उनसे यह भी लिखवा लिया कि उनसे कोई रकम नहीं ली गई है। इस पर मंत्री ने वीसी प्रो. एमएलबी भट्ट को आरोपित कर्मचारी को काम पर न रखने की हिदायत दी। ट्रॉमा सेंटर में राम निवास के अलावा देवरिया निवासी सुषमा गुप्ता, बाराबंकी निवासी आस्था सहित कई लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। इस पर मंत्री ने सभी के नाम और नंबर नोट करवाने के साथ सीएम सहायता कोष से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2I6s0yi

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी