मिसाल: 8 महीने की प्रेग्नेंट MLA ने निभाई 'ड्यूटी'

मुंबई महाराष्ट्र में 8 महीने की गर्भवती विधायक नमिता मूंदड़ा ने विधानसभा सत्र में हिस्सा लेकर महिलाओं के लिए साहस की मिसाल पेश की। नमिता महाराष्ट्र के बीड से एनसीपी विधायक हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है, ऐसे में इसमें भाग लेना उनका कर्तव्य और जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रेगनेंसी कोई बीमारी नहीं है बल्कि जीवन का हिस्सा है। 30 साल की नमिता ने बताया कि उन्होंने ऐसा सुना है कि वह विधानसभा सत्र में शामिल होने वाली पहली गर्भवती विधायक हैं। नमिता ने कहा, 'बजट सत्र चल रहा है और इसमें शामिल होना मेरा कर्तव्य और जिम्मेदारी है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कई ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें मुझे सदन में उठाने जरूरी हैं।' दिलचस्प यह है कि बीड जिला जो कभी कन्या भ्रूणहत्या की वजह से खबरों में रहा वहां से एक महिला विधायक प्रतिनिधित्व कर रही है। विधायक नमिता का कहना है कि प्रेगनेंसी कोई बीमारी नहीं है। यह सिर्फ महिलाओं के जीवन का एक हिस्सा है। नमिता ने कहा, 'मुझे भी दूसरी गर्भवती महिलाओं की तरह दिक्कतें होती हैं लेकिन मैं डॉक्टर की सलाह का पालन करती हूं और काम करते हुए भी खुद का ध्यान रखती हूं।' बता दें कि महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान नमिता को एनसीपी ने टिकट दिया था लेकिन ऐन मौके पर वह पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गईं और बीड निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2wdVtnp

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी