माज हत्याकांड: इंस्पेक्टर समेत सात को उम्रकैद
लखनऊअपर सत्र न्यायाधीश स्वप्ना सिंह ने बहुचर्चित में दोषी करार दिए गए थाना गाजीपुर के तत्कालीन समेत सभी सात अभियुक्तों को शुक्रवार को की सजा सुनाई है। संजय राय, रामबाबू उर्फ छोटू, अजीत राय उर्फ सिन्टू, संदीप राय, राकेश कुमार सोनी को आईपीसी की धारा 302 और 120-बी के तहत उम्रकैद दी गई है। इन सभी पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट ने अभियुक्त सुनील कुमार सैनी उर्फ पहलवान और राहुल राय को आईपीसी की धारा 449 में 10-10 साल और 302, 34 में उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने इन दोनों पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पहलवान को आर्म्स ऐक्ट की धारा 3/25 में भी तीन साल की सजा और दो हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है। अदालत ने 26 फरवरी को इन सभी अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। शुक्रवार को ये सभी सजा पर सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश हुए थे। सरकारी वकील मुन्नालाल यादव ने बताया कि अभियुक्त अजीत कमार यादव उर्फ बंटी फरार है। उसके खिलाफ कुर्की का आदेश जारी हो चुका है। पुलिस की गवाही के आधार पर फैसला मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस के गवाहों के अलावा अन्य किसी भी गवाह ने अभियोजन के आरोपों का समर्थन नहीं किया। कोर्ट ने पुलिस के गवाहों को भी महत्व दिया और कहा कि पुलिस द्वारा अदालत में दी गई गवाही की अपनी एक अलग प्रासंगिकता होती है। मामले में प्रयुक्त वाहन , असलहा, अभियुक्त संजय राय का फोटो, बैग आदि की सत्यता को कोर्ट में तार्किक ढंग से साबित किया गया। कोर्ट ने इसी को आधार बनाते हुए फैसला सुनाया। घर में टीवी देख रहा था माज 29 मई, 2013 को माज अहमद (14) की बुआ हुस्न बानो ने अज्ञात के खिलाफ इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। एफआईआर में कहा गया था कि माज घर में बिस्तर पर बैठकर टीवी देख रहा था। रात साढ़े 10 बजे तीन लोग मोटरसाइकल से आए। घर का दरवाजा खटखटाया। मेरे दूसरे भतीजे फैजान ने दरवाजा खोला। तीनों अंदर घुस आए और माज को असलहों से लहूलुहान कर दिया और भाग निकले। मेरा बेटा नदीम, अबीब व आसपास के लोग उसे लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्याकांड की जांच में सामने आया कि उस वक्त गाजीपुर थाने में इंस्पेक्टर संजय राय के माज की चचेरी बहन निदा से संबंध थे। दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया था। राय ने निदा के सगे भाई को मारने के लिए शूटर भेजे ताकि वह निदा को अर्दब में ले सके। गलतफहमी में शूटरों ने निदा के चचेरे भाई माज को मार डाला।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2PzekjG
Comments
Post a Comment