मेरे साथ आतंकियों जैसा हो रहा सलूक: आजम

रामपुर फर्जी दस्‍तावेज के मामले में यूपी के सीतापुर जेल में बंद के दिग्‍गज नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने योगी सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने शनिवार को कहा कि उनके साथ 'आतंकवादियों के जैसा व्‍यवहार' किया जा रहा है। आजम के इस बयान के बाद सूबे में सियासत और गरम हो सकती है। आजम खान को धोखाधड़ी केस में शनिवार को सीतापुर जेल से रामपुर ले जाया गया। इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मेरे साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार हो रहा है। इस सरकार में मेरे साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है।' बता दें कि आजम खान की गिरफ्तारी पर राज्‍य में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। सीतापुर जेल में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला एक साथ रखे गए हैं। इस बीच आजम फैमिली की रामपुर जेल से शिफ्टिंग को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि आजम के समर्थक रामपुर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे, जिससे माहौल खराब हो सकता था। सीतापुर जेल के अंदर आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को एक ही सेल में रखा गया है, वहीं उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा को महिला सेल में रखा गया है। एक जेल अधिकारी ने बताया कि अब्दुल्ला के बाएं हाथ ही उंगली में चोट लगी हुई है। दूसरी ओर तंजीन फातिमा डायबीटीज से पीड़ित हैं। 'आजम के परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता' डीजी जेल आनंद कुमार का कहना है कि रामपुर जेल के सुपरिंटेंडेंट ने राज्य सरकार को बुधवार को एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें आजम खान के परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी। डीजी जेल ने बताया, 'आजम की फैमिली को उनके गृहक्षेत्र से सीतापुर जेल शेफ्ट करने का फैसला इंटेलिजेंस इनपुट के बाद लिया गया। इसमें अंदेशा जताया गया था कि अपने नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके समर्थक बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। पहले आजम को बरेली जेल भेजने की तैयारी थी लेकिन बाद में सरकार ने उन्हें सीतापुर जेल शिफ्ट करने का फैसला लिया।' डीजी जेल आनंद कुमार ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'खुफिया रिपोर्ट में जेल परिसर के आसपास कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की गई थी, क्योंकि आजम का रामपुर में काफी प्रभाव है। ऐसी परिस्थितियों में आजम और उनके परिवार को दूसरी जेल में ट्रांसफर किया जाना मुनासिब था।' डीजी जेल ने बताया कि सीतापुर जेल के अंदर और बाहर दोनों जगह सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है। फर्जी दस्तावेज के मामले में आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को बुधवार को रामपुर में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अदालत ने तीनों को 2 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बीजेपी सरकार में हो रही राजनीतिक साजिश: अखिलेश अपने करीबी से मिलने के लिए एसपी चीफ गुरुवार को सीतापुर जेल पहुंचे थे। आजम खान से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा, 'एक राजनीतिक साजिश के तहत बीजेपी आजम खान को निशाना बना रही है। मैंने आजम साहब से मुलाकात की। उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है और बेटे के सिर में भी चोट लगी है। मैं उम्मीद करता हूं कि जेल प्रशासन उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएगा।' बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'जब से बीजेपी सत्ता में आई है, आजम खान निशाने पर हैं। राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा गया है। कोर्ट उनकी मदद करेगा।' इससे पहले एक जेल अधिकारी ने बताया कि संभवत: ये तीनों नेता 2 मार्च तक सीतापुर जेल में रहेंगे। रामपुर से सीतापुर ले जाए जाने के बाद आजम खान से जब उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों के बारे में पूछा गया तो आजम खान ने कहा, 'पूरा देश जानता है कि मेरे और मेरे परिवार के साथ क्या हो रहा है।' 'सीएम योगी को मर्यादा का पता ही नहीं' सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए बयान पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'सीएम की तो बात ही न करें। क्योंकि उन्हें मर्यादा ही नहीं पता है। उन्हें राजनीतिक मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए। जिस भाषा का प्रयोग उन्होंने सदन में किया है, क्या उन्हें करना चाहिए था। क्या पूर्व में किसी मुख्यमंत्री ने ऐसी भाषा का प्रयोग सदन में किया है? बदला लेने की बात जो उन्होंने कही है, वह लोकतंत्र में चुने हुए किसी नेता की नहीं हो सकती है।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3chkYVx

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी