महाराष्ट्र में कोरोना के 12 नए केस, अब तक 215
मुंबई सोमवार को महाराष्ट्र में के 12 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ये पॉजिटिव केस पुणे, मुंबई, नागपुर, कोल्हापुर और नासिक शहरों में मिले हैं। प्रदेश में अब तक 215 केस सामने आए हैं और देश में राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को 12 नए केस मिले हैं। इनमें पुणे में 5, मुंबई में 3, नागपुर में 2 और कोल्हापुर व नासिक में 1-1 केस मिले हैं। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अब तक प्रदेश में 215 केसों के सामने आने की बात कही है। कोरोना के मामलों की बढ़ी संख्या को देखते हुए सरकार ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं। कोरोना के मरीजों की इमारतें सील कोरोना के मरीज जिस भी इमारत या चाली में मिल रहे हैं, उसे 14 दिन के लिए एक तरह से सील कर दिया जा रहा है। वहां के लोग बाहर नहीं जा सकते और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति अंदर जा सकेगा। उन लोगों को किसी भी वस्तु की जरूरत है, तो वे कॉल कर मंगा सकते हैं या फिर उनकी मदद पुलिस और बीएमसी प्रशासन के अलावा उनके रिश्तेदार बाहर से ही मदद कर सकते हैं। देश में 1 हजार से अधिक केस वहीं पूरे देश में अब तक कोरोना के कुल 1,036 मामले सामने आए हैं। इस बीमारी से 96 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक मरीज को दूसरी जगह भेजा गया है। कुल 48 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। देश में कोरोना के कारण अब तक कुल 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2w2sUd0
Comments
Post a Comment