कोरोना: महाराष्ट्र में 18 नए केस, 320 हुए मरीज
मुंबई महाराष्ट्र से लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों () की संख्या डराने लगी है। एक दिन में 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस के चलते यहां आंकड़ा 300 छू चुका है। वहीं बुधवार सुबह से अब तक यहां 18 और नए मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में 16 और पुणे में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 320 मामले हो चुके हैं। कोरोना की वजह से राज्य में 12 लोगों की जान भी जा चुकी है। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में 72 नए मामले सामने आए थे जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 302 हो गई थी। सबसे अधिक मामले मुंबई से आए थे। यहां मंगलवार को 59 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में अचानक से मामले इसलिए बढ़े हैं क्योंकि पिछले तीन-चार दिन से मुंबई के मामले गिनने में कुछ गलती हुई थी। वहीं अब तक 39 लोग रिकवर कर चुके हैं। पढ़े: सेंट्रल-वेस्टर्न रेलवे बनाएगा आइसोलेशन कोच महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे द्वारा कुल 892 कोच तैयार किए जाएंगे। सेंट्रल रेलवे 482 और वेस्टर्न रेलवे 410 कोच बनाएगी। ताकि अचानक पीड़ितों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन को परेशानी का सामना न करना पड़े। 892 कोच में से करीब 200 कोच रेलवे के मुंबई के वर्क शॉप में तैयार किए जाएंगे। जिनका भविष्य में आइसोलेशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। क्रूज और होटल में क्वारंटीन की सुविधा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर की खाली पड़ीं आवसीय इमारतें, होटलों, धर्मशालाओं, क्लबों, कॉलेजों, हॉस्टलों, आवासीय क्रूज, मैरिज हॉल, जिमखाना आदि को क्वॉरंटीन सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर को खाली पड़े कमरों को अपने अधिकार में लेने का अधिकार दिया है। इनमें से कोई स्थान देने से मना करता है तो उस पर फौजदारी का मामला दर्ज किया जाएगा। विधायकों की कटेगी सैलरी कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था के प्रभावित होने के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री समेत राज्य में सभी विधायकों की इस महीने के वेतन में 60 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। साथ ही, राज्य के कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती की जा रही है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2QXkPxm
Comments
Post a Comment