5 और को कोरोना, महाराष्ट्र में अब तक 225 केस
मुंबई महाराष्ट्र में 5 नए मामले सामने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित () मरीजों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मुंबई, पुणे और बुलढाणा से नए मामले सामने आए हैं। पूरे देश में सबसे अधिक कोरोना मरीजों के साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को अभी तक 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 1 मुंबई, 2 पुणे और 2 केस बुलढाणा में हैं। इससे पहले सोमवार को 12 कोरोना संक्रमित नए मामले आए हैं। कोरोना के मामलों की बढ़ी संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं। कोरोना के मरीज जिस भी इमारत या चौल में मिल रहे हैं, उसे 14 दिन के लिए एक तरह से सील कर दिया जा रहा है। वहां के लोग बाहर नहीं जा सकते और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति अंदर जा सकेगा। उन लोगों को किसी भी वस्तु की जरूरत है, तो वे कॉल कर मंगा सकते हैं या फिर उनकी मदद पुलिस और बीएमसी प्रशासन के अलावा उनके रिश्तेदार बाहर से ही मदद कर सकते हैं। भारत में 1200 से अधिक केस कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। देश में कुल 1,251 मामले हैं। इस बीमारी से 102 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक मरीज को दूसरी जगह भेजा गया है। कुल 49 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। अबतक 32 ने कोरोना से गंवाई जान।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3bP4a7p
Comments
Post a Comment