कोरोना: 5 साल की बच्ची का दान दिल छू लेगा

मुंबई महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसारते जा रहे से जारी जंग में दो छोटी बच्चियों ने शानदार उदाहरण पेश किया है। मुंबई से सटे पालघर की रहने वाली पांच साल की दो जुड़वा बहनों ने अपने गुल्लक में सेव करके रखे गए पैसों को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान कर दिया। दोनों बच्चियों का नाम कशिश और मिष्टी है। उनके पिता कमलेश ग्राम विकास अधिकारी हैं। दोनों बच्चियों ने अपने पिगी बैंक में सेव किए गए रुपयों में से पालघर जिला प्रशासन को 7 हजार 775 रुपये देने का फैसला किया। कमलेश ने बताया कि अपने घरों को लौट रहे मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत की तरफ से खाना और पानी दिया जा रहा था। उनकी बेटियां यह जानना चाह रही थीं कि पंचायत की तरफ से ऐसा क्यों किया जा रहा है। वायरस के बारे में बताने पर बच्चियों ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे दे दिए। पढ़ें: गौरतलब है कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष को राज्य में कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए अबतक कुल 93.05 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। मंगलवार को ही इस फंड में 80 करोड़ रुपये आए। अधिकारी ने कहा कि सबसे बड़ा दान शिरडी के साईं बाबा ट्रस्ट किया गया है, जिसने 51 करोड़ रुपये दिये हैं। इसके बाद महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के अधिकारियों का नंबर आता है, जिन्होंने अपना एक-एक दिन का वेतन दान करते हुए कुल 11 करोड़ रुपये दिये हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3aDd9rW

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी