मुंबई में 5 कोरोना हॉटस्पॉट पूरी तरह लॉकडाउन

मुंबई मुंबई के साउथ में पूर्वी और पश्चिमी दोनों उपनगरों के पांच इलाकों को कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है। यहां के मोहल्लों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। इलाके में बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही रोक दी गई है। कोविड-19 वायरस ने गति पकड़ ली और अब यह समुदायों में फैलने लगा है। इसे रोकने के लिए मुंबई के हॉटस्पॉट चिन्हित करके बीएमसी से पुलिस की मदद से उन्हें पूरी तरह बंद किया है। अधिकारियों ने बताया कि वर्ली कोलीवाड़ा में सबसे ज्यादा 12 मामले मिले हैं। कलिना में जंबलीपाड़ा और गोरेगांव में बिंबिसार नगर में तीन-तीन मामले और कांदिवली में लोखंडवाला और घाटकोपर में नीलकंठ रीजेंट में दो मामले हैं। बीएमसी अब सभी पांच स्थानों में घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर रही है। पुलिस सड़कों पर निगरानी करके आवाजाही रोक रही है। वर्ली कोलीवाड़ा में लगभग 35,000 निवासियों का आवागमन अब प्रतिबंधित है। मछली पकड़ने वाले इस गांव में मंगलवार को पहली मौत हुई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पढ़ेंः प्रभादेवी चॉल में बीते सप्ताह एक महिला की मौत हुई थी, उसके परिवार में सात लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पड़ोस के पांच लोग भी संक्रमित पाए गए। सभी 12 लोगों का इलाज कस्तूरबा अस्पताल में चल रहा है। बीएमसी ने चॉल में बड़े पैमाने पर कीटाणुशोधन ऑपरेशन किया है और डॉक्टरों की एक टीम सर्वेक्षण में लगी है। चॉल की ओर जाने वाली पूरी लेन को बंद कर दिया गया है। पढ़ेंः कलिना के जम्भलीपाड़ा झुग्गी में, इटली से लौटे 37 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव मिला था। 800 से अधिक झोपड़ियों को कीटाणुरहित करने के लिए फायर ब्रिगेड की क्विक रेस्पांस व्हीकल्स (क्यूआरवी) को तैनात किया गया। स्थानीय कांग्रेस कॉर्पोरेटर ट्यूलिप मिरांडा ने कहा कि बीएमसी ने सभी प्रवेश और निकास सील कर दिए हैं और झुग्गी के निवासियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है। बीएमसी सभी 32,000 निवासियों को आवश्यक वस्तुएं दे रही है। पढ़ेंः गोरेगांव के बिंबिसार नगर में लगभग आठ भवनों को COVID-19 का हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यहां दो सप्ताह तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू रहेगा। आठ इमारतों में लगभग 336 फ्लैट हैं। वनराई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरेन्द्र भावसार ने कहा कि बिम्बिसार नगर का लगभग 30 प्रतिशत इलाका पूरी तरह लॉकडाउन है। इस खबर को


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2JvpCSM

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी