कोरोना पर अफवाह, यूपी से नागपुर तक ऐक्शन

प्रयागराज/नागपुर कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक ओर सरकार और प्रशासन कवायद में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस कठिन समय में भी अफवाहें फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रयागराज में लॉकडाउन को लेकर अफवाह उड़ाने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन नेताओं की अफवाह से प्रयागराज बस अड्डे पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों को हटाने के लिए पुलिस को भारी कवायद करनी पड़ी। इसी तरह महाराष्ट्र के नागपुर, राजस्थान के खानपुर और मिजोरम में भी बीते दिनों अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और समाजवादी नेता ऋचा सिंह समेत चार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को लेकर भ्रामक जानकारी देने के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। ऋचा सिंह के अलावा नेहा, अखिलेश और अदनान के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इन सभी के खिलाफ कर्नलगंज पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन और आईटी ऐक्ट में की कार्रवाई की है। पढ़ें: अफवाह के चलते बस स्टेशन पर जुटी भीड़ आरोपों के मुताबिक शनिवार को इन लोगों ने फेसबुक और दूसरी सोशल साइट पर यह सूचना डाली थी कि रविवार सुबह 6 बजे आजमगढ़ और अन्य जिलों में जाने के लिए बस मिलेगी। इस अफवाह के चलते छात्र और दूसरे लोग सिविल लाइन बस अड्डे पर पहुंचने लगे थे। अफवाहों के कारण प्रयागराज के बस स्टेशन पर रविवार को भीड़ लग गई थी। कोरोना वायरस पर अफवाह फैलाने पर 3 गिरफ्तार इसके अलावा नागपुर में कोरोना वायरस के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कथित तौर पर एक ऑडियो क्लिप भेज रहे थे जिसमें गलत दावा किया गया था कि शहर में कोरोना वायरस रोगियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। यह क्लिप 24 मार्च को वायरल हो गई थी और जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी। पुलिस आयुक्त भूषण कुमार उपाध्याय ने कहा, ‘हमारे साइबर सेल ने कल रात क्लिप फैलाने वाले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया।’ पढ़ें: पढ़े-लिखे फैला रहे अफवाह उन्होंने कहा, ‘उनकी पहचान अमित पारधि, जय गुप्ता और दिव्यांशु मिश्रा के रूप में की गई। उन पर क्लिप प्रसारित करने का संदेह है।’ पुलिस के अनुसार, तीनों पढ़े-लिखे हैं। उन पर आईपीसी की धारा 188 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मिजोरम में अब तक 18 गिरफ्तार इसी तरह मिजोरम में सोशल मीडिया पर फैलाने वाले दो लोगों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई थी कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के साथ यात्रा करने वाले एक व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान में भी दो गिरफ्तार इसी तरह राजस्थान के खानपुर में भी एक शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए कोटा में कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत की अफवाह फैलाई। इसका पता चलने पर पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले आईडी को ट्रेस कर शनिवार को पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Jp5H7Q

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी