दिल्ली: भाई से मिल सरकारी डॉक्टर को कोरोना

नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक और डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव मिली है। यह महिला डॉक्टर दिल्ली के कैंसर हॉस्पिटल में काम करती थीं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस उनको भाई से लगा हो सकता है जो हाल में ब्रिटेन से लौटा था। महिला डॉक्टर उससे मिलने गई थीं। फिलहाल कैंसर हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है और उसे सैनिटाइज किया जा रहा है। दिल्ली में इससे पहले दो और डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव मिले थे। मंगलवार को मोहल्ला क्लिनिक की एक महिला डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उनसे इलाज कराने वालों की तलाश शुरू कर दी गई। ये डॉक्टर वेलकम की जनता कॉलोनी में तैनात रही थीं। इनके पति मौजपुर के मोहनपुरी स्थित मोहल्ला क्लिनिक में थे, जो पहले ही कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2UvjDDE

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी