कनिका की कैसी हालत? डॉक्टर ने बताया सबकुछ

लखनऊ कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद से हॉस्पिटल में एडमिट बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर की हालत को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं। इस बीच लखनऊ पीजीआई की तरफ से बयान जारी करके बताया गया है कि गायिका कनिका कपूर की हालत बिल्कुल ठीक है। उनकी बिगड़ती हालत के बारे में वायरल मेसेज झूठे हैं। संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर डॉ. आरके धीमान ने बयान जारी कर कहा, 'कनिका कपूर की हालत स्थिर है और वह अच्छा कर रही हैं। वह सामान्य तरीके से खाना खा रही हैं।' उन्होंने कहा कि मीडिया में उनकी खराब हालत को लेकर जो बातें चल रही हैं, वे झूठ हैं। आपको बता दें कि कनिका का चौथा टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। इससे पहले कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया था। कनिका कपूर पर कोरोना से पॉजिटिव होने के बावजूद लापरवाही दिखाते हुए कई इवेंट में शामिल होने और इस बीमारी को फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Jt4vAs

Comments

Popular posts from this blog

34 मुसाफिरों समेत बस हाईजैक, कहानी में आया नया ट्विस्ट

किसान संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से की मांग, बदले जाएं मध्यस्थता कमिटी के सदस्य

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!