दिल्ली: चिकन पर झगड़ा, कंटेनमेंट जोन में मर्डर

नई दिल्ली कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच एक शख्स को चिकन की वजह से जान से मार दिया गया। यह मर्डर कोरोना वायरस रेड जोन के पास हुआ है। वह शख्स कथित रूप से लॉकडाउन में तय कीमत से ज्यादा में चिकन बेच रहा था, बस इतनी सी बात पर कहासुनी के बाद उसे जान से मार दिया गया। मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी का है। यहां चार लोगों पर 35 साल के एक शख्स की जान लेने का आरोप है। इनके बीच चिकन की कीमत को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, मृत शख्स शिराज तय कीमत से 40 रुपये ज्यादा में चिकन बेच रहा था, इसपर झगड़े की शुरुआत हुई थी। यह मर्डर जहांगीरपुरी में हुआ। बता दें कि जहांगीरपुरी के कई ब्लॉक कोरोना वायरस की वजह से रेड जोन घोषित हैं। शिराज वैसे पश्चिम बंगाल का रहनेवाला था। फिलहाल यहीं रहकर काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम शाह आलम है। उसने अपने तीन साथियों (भाइयों) की मदद लेकर शिराज की हत्या की। पुलिस को पता चला है कि शिराज 120 की जगह 160 रुपये में चिकन बेच रहा था। फिलहाल पुलिस ने शाह आलम को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी भाइयों की तलाश है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3cZJKZC

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी