कोरोना नेगेटिव मां-बाप...बच्चे को न दे सके 'विदाई'

मुंबई उन मां-बाप के लिए इससे बड़ी बदनसीबी क्या होगी, जो इलाज के लिए अस्पताल में हैं, लेकिन उनका 9 महीने का बच्चा दुनिया छोड़कर चला गया और वे उसका क्रियाकर्म भी न कर सकें। आरपीएफ में काम करने वाले इस बदनसीब बाप, फिर बच्चे और बाद में मां, तीनों को कोरोना के लक्षण देखते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन बच्चे ने दम तोड़ दिया। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बांद्रा रेलवे कॉलोनी में रहने वाले पश्चिम रेलवे के आरपीएफ जवान को 25 अप्रैल को जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें खांसी और बुखार था। कोरोना लक्षण के चलते उनका टेस्ट किया गया। रिपोर्ट आने से पहले ही उनके 9 महीने के बच्चे को लगातार दस्त की शिकायत हुई। उसे भी 27 अप्रैल को अस्पताल लाया गया। बच्चे का भी टेस्ट हुआ। बाप और बेटे में लक्षण होने के कारण मां को भी अस्पताल लाया गया और उनका भी टेस्ट हुआ। इसी बीच बच्चे की हालत बिगड़ गई और 28 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। नेगेटिव आई रिपोर्ट मां-बाप, दोनों अस्पताल में थे। इसीलिए उनके 9 महीने के मासूम बच्चे का क्रियाकर्म करने वाला कोई नहीं था। ऐसे में बीएमसी और आरपीएफ के कुछ जवानों ने बच्चे का क्रियाकर्म किया। रेलवे ने बताया कि बच्चे की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई ही, उसके माता-पिता की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। यानी तीनों में से किसी को भी संक्रमण नहीं था।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/35lX0p8

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी