असली पुलिस की गिरफ्त में आया नकली MLA
मुंबई लॉकडाउन में पुलिस को चकमा देकर खाली सड़कों पर घूमने वाले शौकीनों पर मुंबई पुलिस विशेष नजर रख रही है। इसके बावजूद सिरफिरे लोग इन दिनों गाड़ियों पर विधायक, सांसद, पत्रकार और अतिआवश्यक सेवा का पोस्टर, स्टिकर चिपकाकर बेखौफ फर्राटे भर रहे हैं, जिसे पुलिस रोक पाने में नाकामयाब हो रही है। हालांकि, हर समय इनका नसीब साथ नहीं देता है और ये कानून की गिरफ्त में आखिरकार कहीं न कहीं फंस ही जाते हैं। पुलिस ने ऐसे ही एक नकली विधायक को पकड़ा है। ताजा उदाहरण माटुंगा में सामने आया है, जहां माहेश्वरी सर्कल पर ट्रैफिक पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक विधायक जी की कार को रोका। होंडा सिटी क्रमांक एमएच 01 सीपी 5036 गाड़ी में 54 साल के कमलेश शाह अपने 28 वर्षीय बेटा तनिष शाह के साथ बैठे हुए थे। बाप-बेटे खुद महाराष्ट्र विधानसभा का सदस्य यानी विधायक का विशेष स्टिकर लगाकर गाड़ी चलाते थे। इसकी भनक पुलिस को लग गई थी। माहेश्वरी सर्कल पर जैसे ही इनकी गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने देखा, रोककर पूछताछ की। इनकी गाड़ी पर लगे स्टिकर की जांच की गई तो वह जेरॉक्स किया हुआ स्टिकर मिला। पिता-पुत्र पर केस दर्ज पुलिस ने जब दोनों बाप-बेटों से पूछताछ की तो उन्होंने लॉकडाउन में पुलिस की रोकटोक से बचने के लिए विधायक जी वाला स्टिकर लगाए जाने की बात कबूल की। इसके बाद माटुंगा पुलिस ने आरोपी बाप-बेटों के खिलाफ आईपीसी की धारा 465, 419, 171, 188, 269 सह कलम 3, 4, 7 एवं द. स्टेट एम्ब्लेम ऑफ इंडिया ऐक्ट 2005 सह नियम 11, कोविड 19 उपाय योजना 2020 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पहले भी गिरफ्तार हुए थे नकली विधायक 18 अप्रैल को अंधेरी इलाके से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जो विधायक का स्टिकर गाडी पर चिपकाकर सड़कों पर शान से घूमता था। एमआईडीसी पुलिस को नाकाबंदी के दौरान शक हुआ। पुलिस ने कार में बैठे तथाकथित विधायक से पूछताछ की तो विधायक जी ने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम मोहम्मद साबिर असलम शाह है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। साबिर मरोल इलाके में रहता है। पुलिस ने उसके खिलाफ राष्ट्रीय चिह्न का अपमान करने, लॉकडाउन नियम को तोड़ने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2YgCWmi
Comments
Post a Comment