91 नए केस, महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना अटैक

मुंबई Covid-19 संक्रमण से जूझ रहे महाराष्ट्र में फ्रंटलाइन पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों में संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 91 पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के साथ ही कुल संख्या 2416 पहुंच गई है। इस वायरस की वजह से 26 पुलिसकर्मी दम भी तोड़ चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य पुलिस में कोरोना संक्रमित 91 नए मामले आए। लगभग एक हजार पुलिसकर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस में अब 1421 ऐक्टिव मामले मौजूद हैं, जिसमें से 183 पुलिस अधिकारी और 1238 कॉन्स्टेबल रैंक के कर्मी शामिल हैं। यहां अबतक 26 लोगों की मौत हुई है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल पुलिसकर्मियों में से 16 मुंबई से, तीन अन्य नासिक ग्रामीण से, दो पुणे और एक-एक सोलापुर शहर, सोलापुर ग्रामीण, ठाणे और मुंबई एटीएस से हैं। उन्होंने कहा, ‘कम से कम 116 कर्मी पिछले 24 घंटे में संक्रमित पाए गए। इस पूरे हफ्ते हर दिन 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का लगातार संक्रमित पाया जाना जारी है।’ देशभर में कोरोना की सबसे अधिक मार महाराष्ट्र पर ही पड़ी है। आरोग्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 62,228 हो गई है। इनमें से 36,932 केस मुंबई में दर्ज हुए हैं। कोरोना से राज्य में अब तक 2,098 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। इनमें से 1,173 मौतें मुंबई में हुई हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3gA6wKm

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी