ट्रेनों पर फिर भिड़े उद्धव-गोयल, यूं निकला रास्ता
मुंबईश्रमिक ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेल मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बीच काफी तल्खी देखने को मिली। रविवार को एक बार फिर दोनों आमने-सामने आए। इस बार मुद्दा 1 जून यानी सोमवार से स्पेशल ट्रेनों के संचालन का था। हालांकि देर रात यह मुद्दा सुलझ गया और सोमवार से ट्रेनें अपने तय शेड्यूल के हिसाब से ही स्टेशन से छूटेंगी। दरअसल रेलवे ने रविवार को कहा कि 200 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही महाराष्ट्र ने इन सेवाओं के बारे में आपत्ति जाहिर की। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता रविंद्र भाकर ने बताया, 'रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजय मेहता को एक पत्र लिखा है। चेयरमैन ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी जाए और इसको लेकर स्थानीय प्रशासन को निर्देश जारी किए जाएं।' रेलवे बोर्ड ने चेताया, 'ट्रेनें कैंसल हुईं तो कानून-व्यवस्था पर आ सकती है'भाकर ने बताया, 'रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने पत्र में स्पष्ट किया है कि बड़ी संख्या में यात्रियों ने इन ट्रेनों के लिए बुकिंग की है। ट्रेनें ऐन मौके पर कैंसल हुईं तो उन्हें असुविधा होगा। इसके साथ ही कई जगह कानून-व्यवस्था की भी स्थिति खराब हो सकती है। ऐसे में ट्रेनों का संचालन जरूरी है। इनके संचालन की घोषणा 20 मई को ही की जा चुकी थी और 21 मई से बुकिंग शुरू हुई थी।' देर रात निकला हल, सोमवार से तय शेड्यूल से चलेंगी ट्रेनेंहालांकि देर रात पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता रविंद्र भाकर ने एक बयान जारी कर बताया कि और महाराष्ट्र सरकार लंबी परिचर्चा के बाद इस बात पर एकमत हुए हैं कि 1 जून से ट्रेनों का संचालन तय शेड्यूल के हिसाब से ही होगा। दरअसल ट्रेनों के संचालन को लेकर टकराव इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि महाराष्ट्र ने राज्य में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया है और ट्रेन-विमान के परिचालन को इस दौरान बंद रखने का फैसला किया है। दूसरी तरफ रेलवे ने एक जून से 200 विशेष यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला किया था। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर यूं हुआ था विवादइससे पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर भी रेल मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच सीधा टकराव देखने को मिला था। उद्धव ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके पास प्रवासी मजदूरों की लिस्ट तैयार है मगर रेलवे ट्रेनें नहीं दे रहा है। इस पर पीयूष गोयल ने उन्हें खुली चुनौती देते हुए 1 घंटे में लिस्ट उपलब्ध कराने को कहा, साथ ही यह भी कहा कि आप लिस्ट दें जितनी ट्रेनें कहेंगे हम उतनी ट्रेनें कल ही देने को तैयार हैं। हालांकि उद्धव लिस्ट नहीं दे सके जिस पर पीयूष गोयल ने दोबारा ट्वीट कर कहा कि आप लिस्ट नहीं दे पाए हैं ऐसे में अगले दिन ट्रेनें चलाना मुमकिन नहीं होगा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3crGuWA
Comments
Post a Comment