कोरोनाः डिस्चार्ज होते ही सिपाही ने तोड़ा दम
मुंबई महाराष्ट्र पुलिस के सिपाही दीपक हाटे कोरोना से संक्रमित थे। उन्हें गुरुवार को वरली के कोविड केयर सेंटर अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन अस्पताल से डिस्चार्ज होने के कुछ ही घंटों बाद हाटे की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि यह एक असामान्य घटना है और ऐसा पहली बार हुआ है कि मरीज को पहले से कोई बीमारी भी नहीं थी और कोरोना से भी वह ठीक हो चुका था। इसके बाद भी उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दीपक हाटे बांद्रा पुलिस थाने में तैनात थे। वह प्रवासी मजदूरों को घर भेजने की प्रक्रिया में भी शामिल थे। इसी दौरान हाटे में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें तीन साथी सिपाहियों के साथ कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। गुरुवार सुबह सवा 8 बजे हाटे को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और वरली पुलिस कैंप में वापस भेज दिया गया। कैंप के प्रभारी विश्वास अव्हाड ने बताया कि हाटे जब वापस आए तब उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों ने बताया असामान्य घटना अव्हाड ने कहा कि हाटे ने बताया था कि उन्हें कैंप से एक किमी पहले ही कार से उतार दिया गया था, जिसके बाद की दूरी उन्होंने पैदल तय की थी। अव्हाड ने कहा कि रात को तकरीबन एक बजे मुझे खबर मिली कि हाटे को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उन्हें नायर अस्पताल ले जाया गया है। 40 मिनट के अंदर खबर आई कि हाटे की मौत हो गई। डॉक्टरों ने हाटे की मौत को असामान्य बताया है। डॉक्टरों ने बताया कि डिस्चार्ज किए जाने से पहले हाटे की पूरी तरह से जांच की गई थी।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3gDBOjG
Comments
Post a Comment