योगी का ऐलान, UP में अब कोई नया टैक्स नहीं

लखनऊ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को नियंत्रित करते हुए बाकी जगहों पर अधिकतम कार्य शुरू करने की अनुमति दी जा रही है। अब सरकार कोरोना के नाम पर कोई नया टैक्स नहीं लगाएगी। पिछले महीने की अपेक्षा राजस्व बेहतर हुआ है। हमारा ध्यान जनता को अधिक से अधिक रियायतें देने पर है। पीएम गरीब कल्याण पैकेज का भी सबसे ज्यादा फायदा यूपी को हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अनलॉक-1 में भी सामूहिक जुटान पर रोक जारी रहेगी। लोगों को जागरूक किया जाएगा, क्योंकि बचाव ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब तक 3 लाख करोड़ रुपये के एमओयू जमीन पर उतर चुके हैं। आज जो भी निवेशक चीन छोड़ रहा है, उसे यूपी पसंदीदा निवेश स्थल नजर आ रहा है। मैनपावर की जरूरत प्रवासी मजदूरों के साथ यूपी में पहले से मौजूद श्रमशक्ति के सवाल पर सीएम ने कहा कि लोगों को लगा था कि इनके आने से अराजकता बढ़ेगी, लेकिन मैं जानता था कि वे हमारी ताकत बनेंगे। हमने उद्योगों की मैपिंग शुरू की है। उद्योगों को बड़े पैमाने पर मैनपावर की जरूरत है। हम आर्थिक पैकेज का ज्यादा से ज्यादा लाभ एमएसएमई तक पहुंचाने में जुटे हैं। इसलिए, यूपी में काम की कोई कमी नहीं है। जिला स्तर पर सेवायोजन कार्यालय भी रोजगार और प्रशिक्षण के लिए सक्रिय किए गए हैं। साथ ही हम शहरों में आने वाले छात्रों, कामगारों, स्ट्रीट वेंडर, कामगारों के आवास की योजना भी बना रहे हैं, जिससे उन्हें फुटपाथ पर न सोना पड़े। योगी ने कहा कि लॉकडाउन अवधि में 94% फीसदी उद्यमों ने वेतन का भुगतान किया है। उनके यहां काम करने वालों को लगभग 1,700 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। 'भगवान न करे विपक्ष के किसी नेता को कोरोना हो' विपक्ष के सवालों पर योगी ने कहा कि भगवान न करे विपक्ष के किसी नेता को कोरोना हो और उन्हें कोविड अस्पताल जाना पड़े, अन्यथा वह वहां वास्तविक स्थिति देखते। जनता सुविधाओं से प्रसन्न है और वह हकीकत जानती है। सीएम ने कहा कि ट्विटर पर टिप्पणी करने वालों ने किसी को मदद का एक पैकेट भी नहीं दिया। जिन्होंने कोटा से बच्चों को लाने का पैसा लिया और हमें फर्जीवाड़े से भरी सूची भेज दी। 2014 में उठाए कदम आपदा राहत में हुए मददगार मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर केंद्रित प्रेसवार्ता में सीएम ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के उठाए गए कदमों ने कोरोना की आपदा से लड़ने में मदद की। जो मुद्दे नारों तक सीमित होते थे, उन्हें मोदी सरकार ने हकीकत में बदला। जनधन अकाउंट, डीबीटी, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना कोरोना काल में लोगों के लिए मददगार बनीं। स्वच्छ भारत मिशन से इंसेफलाइटिस, डेंगू जैसी विषाणुजनित बीमारियों से लड़ने में मदद मिली। यूपी में इंसेफलाइटिस के 60% से अधिक केस घटे और 90% मौतें कम हुईं। लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि कानपुर में भी गंगा साफ हो पाएंगी, जहां 2 करोड़ लीटर सीवेज रोज गिरता था। वहां आज एक बूंद सीवर नहीं गिर रहा है। सीएम ने कहा कि संकट में देश का नेतृत्व कैसे किया जाता है यह मोदी से सीखना चाहिए। विश्व के अनुपात में भारत में कोरोना के केस व मौत के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। लॉकडाउन के जरिए लोगों ने सावधानी की आदत विकसित कर ली तो रियायतें भी शुरू कर दी गई हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2MmTK3P

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी