ट्रैक पर मुंबई की 'जिंदगी', सफर पर ये बंदिशें भी
मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी संकट के बीच 350 लोकल ट्रेनें रेलवे ट्रैक पर दौड़ने को तैयार हैं। बुधवार को सेंट्रल रेलवे ने शहर में ट्रेनों के परिचालन को लेकर अहम फैसला लिया। इसके तहत बुधवार से शहर में 350 लोकल ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी गई। हालांकि, आम नागरिक ट्रेनों में यात्रा नहीं कर सकेंगे। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चिह्नित जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही लोकल ट्रेनों का इस्तेमाल कर सकेंगे। भारतीय रेलवे ने राज्य और केंद्र सरकार के अनुमोदन के बाद मंगलवार को लोकल ट्रेनों की सेवाओं के विस्तार का फैसला लिया। हालांकि, सामान्य यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति अभी नहीं दी गई है। रेलवे के फैसले के मुताबिक, सेंट्रल और वेस्टर्न क्षेत्रों में 350 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा, जिसमें राज्य और केंद्र द्वारा चिह्नित जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग यात्रा कर सकेंगे। कौन-कौन कर सकता है यात्रा? लोकल ट्रेन्स में जिन्हें यात्रा करने की अनुमति है, उनमें केंद्र सरकार के कर्मचारी, आईटी, जीएसटी, कस्टम्स, पोस्टल, राष्ट्रीयकृत बैंकों, एमबीपीटी, न्यायपालिका, डिफेंस और राजभवन से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं। गौरतलब है कि सेंट्रल रेलवे मुंबई डिविजन में 200 ट्रेनों का परिचालन करता है। बुधवार को इसमें 150 और ट्रेनों को जोड़ा गया है। 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में हर दिन 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख 74 हजार 761 हो गई है। अब तक कुल 7 हजार 855 लोगों की घातक वायरस से मौत भी हो चुकी है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2YP33Rj
Comments
Post a Comment