महिला के सामने थानेदार की अश्लील हरकत
देवरिया उत्तर प्रदेश के देवरिया से खाकी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थाने में शिकायत दर्ज कराने गई एक महिला के सामने ही एसओ ने हस्तमैथुन शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। यह वाकिया गोरखपुर से सटे देवरिया जिले के भटनी पुलिस स्टेशन का है। थाने के एसओ भीष्म पाल सिंह के पास एक महिला फरियाद लेकर आती है। आरोप है कि एसओ इस दौरान अपने पैंट की जिप खोलकर हस्तमैथुन करना शुरू कर देते हैं। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया है। देवरिया के एसपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BYM2Ll
Comments
Post a Comment