कांग्रेस नेता ने की शिक्षा नीति की तारीफ, माफी भी

नई दिल्ली ने कैबिनेट बैठक के बाद का ऐलान कर दिया। इसका कई राजनीतिक दलों ने स्वागत किया, तो कुछ ने विरोध भी जताया। वहीं फिल्म अभिनेत्री और कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर ने की नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता से माफी भी मांगी है। इस दौरान उन्होंने सीधे शब्दों में कहा, 'मैं कठपुतली या रोबोट नहीं हूं, जो सिर हिलाती रहे'। फिल्म अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर कहा है कि नई शिक्षा नीति 2020 पर मेरा स्टैंड मेरी पार्टी से अलग है। इसके लिए मैं राहुल गांधी से माफी मांगती हूं. लेकिन मैं कठपुतली या रोबोट की तरह सिर हिलाने के बजाए तथ्यों पर बात करती हूं। अपने नेता से हम हर चीज पर सहमत नहीं हो सकते, लेकिन बतौर नागरिक बहादुरी से अपनी राय या विचार रख सकते हैं। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि राजनीति सिर्फ शोर मचाने के लिए नहीं है। ये मिलकर काम करने का विषय है, जिसे भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री को समझना होगा। हम विपक्ष के रूप में इसे विस्तार से देखेंगे और इसकी कमियों को इंगित करेंगे। खुशबू सुंदर ने बीजेपी पर हमला भी बोला अपने तीसरे ट्वीट में खुशबू सुंदर ने बीजेपी पर हमला भी बोला। उन्होंने लिखा कि संघी ज्यादा आनंदित न हों। मैं बीजेपी में नहीं जा रही हूं। मेरी राय पार्टी से अलग है, लेकिन मैं खुद की सोच के साथ एक व्यक्ति हूं। नई शिक्षी नीति में कुछ जगहों पर खामियां हैं, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हम सकारात्मकता के साथ बदलाव को देख सकते हैं। (देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BIK5mC

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी