बाबरी ढहाने में RSS के साथ कांग्रेस: ओवैसी

नई दिल्ली ऑल इंडिया इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (AIMIM) चीफ अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही देश की धर्मनिरपेक्ष छवि और संवैधानिक मूल्यों पर खतरे की बात कर रहे हैं। अब जब वहां राम मंदिर के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन होने जा रहा है तो वो इस मामले को और जोर-शोर से उठाने लगे हैं। ओवैसी ने अपने ताजा हमले में कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि आंदोलन में कांग्रेस पार्टी गुपचुप तरीके से राष्ट्रीय स्वंय संघ (RSS) के साथ रही। उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस में कांग्रेस के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों, राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव की भूमिका होने का आरोप लगाया। राजीव और नरसिम्हा राव पर निशाना ओवैसी ने एक खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'हमें उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए जो इसके असली हकदार हैं। आखिरकार राजीव गांधी ने ही तो बाबरी मस्जिद के ताले फिर से खुलवाए थे और बतौर प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने अपनी देखरेख में इसे गिरवाया था। मस्जिद ध्वस्त करने के आंदोलन में कांग्रेस भीतर-भीतर संघ परिवार से मिली हुई थी।' दरअसल, एक वेबसाइट ने कांग्रेस के कुछ नेताओं के हवाले से कहा है कि समारोह बीजेपी-आरएसएस का कार्यक्रम है जिसमें शामिल होने का न्योता कांग्रेस के किसी नेता को नहीं दिया गया है। मोदी का बतौर पीएम जाना गलत: ओवैसी लोकसभा सांसद ने इससे पहले कहा था कि नरेंद्र मोदी का बतौर प्रधानमंत्री राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होना संविधान के धर्मनिरपेक्ष ढांचे के खिलाफ है। उनके इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जबर्दस्त पलटवार करते हुए कई सवाल पूछ डाले और उन्हें दाढ़ी वाले जिन्ना तक कह डाला। पात्रा के इस बयान पर ट्विटर पर #दाढ़ी_वाले_जिन्नाह सोमवार शाम ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया। देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें (https://ift.tt/2CNXY3F) और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3hLXda6

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी