यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम-11 के सदस्य को हुआ कोरोना
लखनऊउत्तर प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस अब अधिकारियों तक पहुंचने लगा है। सीएम की टीम-11 के सदस्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (Principal Secretary Medical and Health) आलोक कुमार (Alok Kumar) सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आलोक उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं, जो सीएम योगी आदित्यानाथ की हर जरूरी मीटिंग का हिस्सा होते हैं। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 67 और मरीजों की मौत हो गई और वायरस से संक्रमण के 6,233 नए मामले सामने आए। उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त को ही राज्य मुख्यालयनियुक्ति विभाग ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक कुमार को प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर तैनाती दी थी। वह अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के अधीन काम कर रहे हैं। आलोक बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं और 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 24 घंटों में 67 की मौतचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 67 और मरीजों की मौत हुई है। अब तक एक दिन में मिले मामलों में रविवार को मिले मरीजों की संख्या सर्वाधिक है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इस अवधि में राज्य में 6,233 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में 54,666 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमित होने के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1,67,543 है। इस तरह राज्य में कोविड-19 से मरीजों के ठीक होने की दर 74.25 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.15% हो गयी है। सबसे अधिक केस इन जिलों मेंप्रसाद ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 1,39,454 नमूनों की जांच की गई और अब तक प्रदेश में कुल 54,90,354 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस महीने सबसे ज्यादा संक्रमण दर कानपुर नगर, गोरखपुर, लखनऊ, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर में रही। सबसे कम संक्रमण दर बागपत, महोबा, हाथरस, संभल और हमीरपुर जिलों में है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2G9cQux
Comments
Post a Comment