मुंबई: रेस्तरां में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 4 की दर्दनाक मौत

मुंबई मुंबई में सोमवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां की क्रॉफोर्ड मार्केट में एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। भीड़ वाले इलाके में घुसी इस तेज रफ्तार कार ने आठ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। चारों घायलों का इलाज जेजे अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के क्रॉफोर्ड इलाके में घुसी तेज रफ्तार कार यहां के जनता कैफे नामक एक रेस्तरां में घुस गई। यहां बैठे लोगों को कार ने रौंद दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार मच गई। स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार से कुचल चुके लोगों को अस्पातल लेकर पहुंची। कार सवार समेत चार घायल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने चार घायलों को मृत घोषित कर दिया और चार की हालत गंभीर है। जिन चार लोगों का इलाज चल रहा है उनमें से कार सवार एक शख्स भी शामिल है। कार के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे हादसा इतना गंभीर था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। फुटपाथ पर खड़ा एक युवक मोहम्मद हनीफ भी इसकी चपेट में आ गया। वह गंभीर रूप से घायल है। मोहम्मद जनता कैफे के पास ही एक दूसरे रेस्तरां में वेटर का काम करता था। इसके अलावा, नदीम आदिल अंसारी घायल है जो फुटपाथ पर बाल क्लिप बेचता था।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3lDbNDh

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी