'मन की बात' में पीएम ने कहा- खिलौने, ऐप्स और गेम्स से लेकर डॉग्स तक हों देसी

नई दिल्‍ली 'मन की बात' के 68वें संस्‍करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोषण की जरूरत पर विस्‍तार से बात की। उन्‍होंने कहा कि पूरे देश में सितंबर को 'न्‍यूट्रिशन मंथ' के रूप में मनाया जाएगा। उन्‍होंने देसी ऐप्‍स के बारे में बताते हुए देशवासियों से अपील कि वे भी 'आगे आएं, कुछ इनोवेट करें, कुछ इम्‍प्‍लीमेंट करें। आपके प्रयास, आज के छोटे-छोटे स्‍टार्ट-अप्‍स, कल बड़ी-बड़ी कंपनियों में बदलेंगे और दुनिया में भारत की पहचान बनेंगे।' उन्‍होंने लोकल खिलौनों के लिए 'वोकल' होने की भी अपील की। 'बच्‍चों के लोकल खिलौनों के लिए हों वोकल'प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर की चिल्‍ड्रन यूनिवर्सिटी से मिले अनुभवों को साझा किया। उन्‍होंने बताया कि "हमने इस बात पर मंथन किया कि भारत के बच्चों को नए-नए खिलौने कैसे मिलें। भारत टॉय प्रॉडक्‍शन का बहुत बड़ा हब कैसे बने।" पीएम ने कहा कि 'आप सोचिए कि जिस राष्ट्र के पास इतनी विरासत हो, परम्परा हो, विविधता हो, युवा आबादी हो, क्या खिलौनों के बाजार में उसकी हिस्सेदारी इतनी कम होनी, हमें, अच्छा लगेगा क्या? जी नहीं, ये सुनने के बाद आपको भी अच्छा नहीं लगेगा।' उन्‍होंने कहा, "अब सभी के लिए लोकल खिलौनों के लिये वोकल होने का समय है। आइए, हम अपने युवाओं के लिये कुछ नए प्रकार के, अच्छी क्‍वालिटी वाले खिलौने बनाते हैं।" दो दर्जन ऐप्‍स को केंद्र ने दिया अवार्डपीएम मोदी ने 'मन की बात' में ऐप इनोवेशन चैलेंज के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि 'काफी जांच-परख के बाद, अलग-अलग कैटेगरी में, लगभग दो दर्जन ऐप्‍स को अवार्ड भी दिए गए हैं।'
  • एक ऐप है, कुटुकी किड्स लर्निंग ऐप। ये छोटे बच्चों के लिए ऐसा इंटरऐक्टिव ऐप है जिसमें गानों और कहानियों के जरिए बात-बात में ही बच्चे मैथ्‍स, साइंस में बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसमें ऐेक्टिविटी भी हैं, खेल भी हैं।
  • एक माइक्रोब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म का भी ऐप है। इसका नाम है कू - K OO कू । इसमें, हम, अपनी मातृभाषा में टे‍क्‍स्‍ट, विडियो और ऑडियो के जरिए अपनी बात रख सकते हैं, इंटरऐक्‍ट कर सकते हैं।
  • एक ऐप है Ask सरकार। इसमें चैट बॉट के जरिए आप इंटरऐक्‍ट कर सकते हैं और किसी भी सरकारी योजना के बारे में सही जानकारी हासिल कर सकते हैं। वो भी टे‍क्‍स्‍ट, विडियो और ऑडियो तीनों तरीकों से। ये आपकी बड़ी मदद कर सकता है।
  • एक और ऐप है, Step Set Go। ये फिटनेस ऐप है। आप कितना चले, कितनी कैलरीज बर्न कीं, ये सारा हिसाब ये ऐप रखता है। और आपको फिट रहने के लिये मोटिवेट भी करता है।
सिक्यॉरिटी डॉग्स को पीएम मोदी का सलाम 'मन की बात' के इस संस्‍करण में पीएम मोदी ने सुरक्षाबलों के दो जांबाज किरदारों का भी जिक्र किया। ये हैं सोफी और विदा। दोनों भारतीय सेना के श्वान हैं। इन सिक्यॉरिटी डॉग्स को 'चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ कमेंडेशन कार्ड्स' से सम्मानित किया गया है। पीएम मोदी ने कहा, "मुझे यह बताया गया कि भारतीय ब्रीड के डॉग्‍स भी बहुत अच्छे होते हैं, बहुत सक्षम होते हैं। इंडियन ब्रीड्स में मुधोल हाउंड हैं, हिमाचली हाउंड है, ये बहुत ही अच्छी नस्लें हैं। राजापलायम, कन्नी, चिप्पीपराई, और कोम्बाई भी बहुत शानदार इंडियन ब्रीड्स हैं।" उन्‍होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, "अगली बार, जब भी आप, डॉग पालने की सोचें, आप जरुर इनमें से ही किसी इंडियन ब्रीड्स के डॉग को घर लाएं।" भारतीय कृषि कोष हो रहा तैयार पोषण माह पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "नैशन और न्‍यूट्रिशन का बहुत गहरा संबंध होता है । हमारे यहां एक कहावत है – “यथा अन्नम तथा मन्न्म” यानी, जैसा अन्न होता है, वैसा ही हमारा मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है।" उन्‍होंने बताया कि पोषण माह के दौरान MyGov portal पर एक food and न्‍यूट्रिशन क्विज भी आयोजित की जाएगी, और साथ ही एक मीम कॉम्‍प्‍टीशन भी होगा। पीएम मोदी ने कहा कि 'भारतीय कृषि कोष' में हर एक जिले में क्या-क्या फसल होती है, उनकी न्‍यूट्रिशनल वैल्‍यू कितनी है, इसकी पूरी जानकारी होगी। कोरोना पर नागरिकों में जिम्‍मेदारी का एहसासप्रधानमंत्री से 'मन की बात' के शुरुआत में कहा, "आमतौर पर ये समय उत्सव का होता है, जगह-जगह मेले लगते हैं, धार्मिक पूजा-पाठ होते हैं। कोरोना के इस संकट काल में लोगों में उमंग तो है, उत्साह भी है, लेकिन, हम सबको मन को छू जाए, वैसा अनुशासन भी है। बहुत एक रूप में देखा जाए तो नागरिकों में दायित्व का एहसास भी है। लोग अपना ध्यान रखते हुए, दूसरों का ध्यान रखते हुए, अपने रोजमर्रा के काम भी कर रहे हैं।" उन्‍होंने कहा कि 'गणेशोत्सव भी कहीं ऑनलाइन मनाया जा रहा है, तो, ज्यादातर जगहों पर इस बार इकोफ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YMIqoB

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी