'मन की बात' में पीएम ने कहा- खिलौने, ऐप्स और गेम्स से लेकर डॉग्स तक हों देसी
नई दिल्ली 'मन की बात' के 68वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोषण की जरूरत पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सितंबर को 'न्यूट्रिशन मंथ' के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने देसी ऐप्स के बारे में बताते हुए देशवासियों से अपील कि वे भी 'आगे आएं, कुछ इनोवेट करें, कुछ इम्प्लीमेंट करें। आपके प्रयास, आज के छोटे-छोटे स्टार्ट-अप्स, कल बड़ी-बड़ी कंपनियों में बदलेंगे और दुनिया में भारत की पहचान बनेंगे।' उन्होंने लोकल खिलौनों के लिए 'वोकल' होने की भी अपील की। 'बच्चों के लोकल खिलौनों के लिए हों वोकल'प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर की चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी से मिले अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि "हमने इस बात पर मंथन किया कि भारत के बच्चों को नए-नए खिलौने कैसे मिलें। भारत टॉय प्रॉडक्शन का बहुत बड़ा हब कैसे बने।" पीएम ने कहा कि 'आप सोचिए कि जिस राष्ट्र के पास इतनी विरासत हो, परम्परा हो, विविधता हो, युवा आबादी हो, क्या खिलौनों के बाजार में उसकी हिस्सेदारी इतनी कम होनी, हमें, अच्छा लगेगा क्या? जी नहीं, ये सुनने के बाद आपको भी अच्छा नहीं लगेगा।' उन्होंने कहा, "अब सभी के लिए लोकल खिलौनों के लिये वोकल होने का समय है। आइए, हम अपने युवाओं के लिये कुछ नए प्रकार के, अच्छी क्वालिटी वाले खिलौने बनाते हैं।" दो दर्जन ऐप्स को केंद्र ने दिया अवार्डपीएम मोदी ने 'मन की बात' में ऐप इनोवेशन चैलेंज के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 'काफी जांच-परख के बाद, अलग-अलग कैटेगरी में, लगभग दो दर्जन ऐप्स को अवार्ड भी दिए गए हैं।'
- एक ऐप है, कुटुकी किड्स लर्निंग ऐप। ये छोटे बच्चों के लिए ऐसा इंटरऐक्टिव ऐप है जिसमें गानों और कहानियों के जरिए बात-बात में ही बच्चे मैथ्स, साइंस में बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसमें ऐेक्टिविटी भी हैं, खेल भी हैं।
- एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का भी ऐप है। इसका नाम है कू - K OO कू । इसमें, हम, अपनी मातृभाषा में टेक्स्ट, विडियो और ऑडियो के जरिए अपनी बात रख सकते हैं, इंटरऐक्ट कर सकते हैं।
- एक ऐप है Ask सरकार। इसमें चैट बॉट के जरिए आप इंटरऐक्ट कर सकते हैं और किसी भी सरकारी योजना के बारे में सही जानकारी हासिल कर सकते हैं। वो भी टेक्स्ट, विडियो और ऑडियो तीनों तरीकों से। ये आपकी बड़ी मदद कर सकता है।
- एक और ऐप है, Step Set Go। ये फिटनेस ऐप है। आप कितना चले, कितनी कैलरीज बर्न कीं, ये सारा हिसाब ये ऐप रखता है। और आपको फिट रहने के लिये मोटिवेट भी करता है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YMIqoB
Comments
Post a Comment