जाल में फंसाकर बनाया न्यूड वीडियो और ऐंठ ली हजारों की रकम
मुंबई मुंबई से सटे ठाणे जिले में 25 साल के एक युवक को ब्लैकमेल कर 37 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। अज्ञात महिला ने पहले तो उसे जाल में फंसाकर रेकॉर्ड कर लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूली गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह घटना मुंबई से सटे भयंदर इलाके की है। एक युवक के वॉट्सऐप पर पिछले महीने अज्ञात नंबर से किसी महिला का कॉल आया। इसके बाद युवक और महिला के बीच बातचीत शुरू हो गई। एक दिन महिला ने युवक को पर न्यूड होने को कहा। फिर वीडियो को रेकॉर्ड कर लिया और 50 हजार रुपये की फिरौती मांग ली गई। पीड़ित युवक 25 साल का है और एक प्राइवेट फर्म में काम करता है। उसके पास धमकी भरे कॉल कर 50 हजार की रकम मांगी गई। पैसे नहीं देने की सूरत में वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई एजेंट बताया। कोरोना काल में घर से काम कर रहे युवक ने 37 हजार रुपये तक देने की बात कही। उसने महिला के दिए गए नंबर पर डिजिटली रकम को ट्रांसफर कर दिया। युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है, जहां केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/31FhnwZ
Comments
Post a Comment