मुंबई पुलिस में 'बगावत' पर न्यूज शो, नोटिस पर रिपब्लिक टीवी की चुप्पी
मुंबई () में बगावत संबंधी खबर चैनल पर दिखाने को लेकर () ने कोई जानकारी नहीं दी है। रिपब्लिक टीवी के चार पत्रकारों के खिलाफ पिछले सप्ताह एन. एम. जोशी मार्ग पुलिस में एक FIR हुई थी। उसी संबंध में चैनल को नोटिस जारी किया गया था, जिस पर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। रिपब्लिक टीवी के पत्रकारों के खिलाफ यह FIR चैनल पर चली उस खबर के संदर्भ में हुई थी, जिसमें दावा किया गया कि मुंबई पुलिस के कई अधिकारी कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ बगावत करने वाले हैं। उसी संबंध में पुलिस ने चैनल के प्रशासनिक विभाग को CRPC के सेक्शन 91 के तहत गुरुवार को नोटिस भेजा था। सीनियर इंस्पेक्टर पंडित थोराट ने बताया, 'एंकर/ सीनियर एसोसिएट एडिटर शिवानी गुप्ता ने बताया कि चैनल के न्यूजरूम में एक 'आई न्यूज' साफ्टवेयर है। इसमें आउटपुट शिफ्ट इंचार्ज के जरिए खबर आउटपुट डेस्क तक आती है। वहां से फिर टेलिप्रॉम्टर पर खबर पहुंचती है। वही खबर एंकर पढ़ता है। इस मामले में आरोपी बनाए गए पत्रकारों में रिपब्लिक टीवी के एग्जीक्यूटिव एडिटर निरंजन नारायणस्वामी, डेप्युटी एडिटर शवान सेन, एंकर शिवानी गुप्ता और रिपोर्टर सागरिका मित्रा शामिल हैं। पुलिस ने कहा है कि इन आरोपी पत्रकारों के स्टेटमेंट लिए गए हैं। शिवानी गुप्ता की इस जानकारी के बाद मुंबई सीपी पर आरोप लगाई गई खबर के पीछे की जिम्मेदारी फिक्स करने के लिए पुलिस ने चैनल को नया नोटिस जारी किया है। रिपब्लिक टीवी के CFO से फिर लंबी पूछताछ शुक्रवार को CIU ने फर्जी TRP केस में रिपब्लिक टीवी के CFO एस. सुंदरम से फिर लंबी पूछताछ की। दूसरी ओर, शुक्रवार को ही हंसा विजन कंपनी में CIU के उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि हंसा और रिपब्लिक टीवी से जुड़ी कंपनी ARG OUTLIER MEDIA PVT LTD के बीच काफी मनी ट्रेल ट्रांजैक्शन हुआ, लेकिन हंसा की तमाम कंपनियों के जिन भी गवाहों से CIU ने अब तक पूछताछ की, उन्होंने यह बात CIU जांच टीम को नहीं बताई।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/34IzKmt
Comments
Post a Comment