'स्टार प्रचारक', 'प्रदेश प्रधान'...अमेठी में दलित प्रधानपति की हत्या पर अखिलेश-प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना

लखनऊ/अमेठी उत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित महिला प्रधान के पति की नृशंसतापूर्ण हत्या के मामले में सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष () और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी () ने कानून व्यवस्था और दलित उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री () पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में न दलित उत्पीड़न रूक रहा है और न अपराध। अमेठी में एक दलित प्रधान के पति को जिंदा जलाने और घाटमपुर में पुलिस की संलिप्तता से हत्या की दुर्दान्त घटना हुई है।' उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, 'अगर स्टार प्रचारक प्रदेश प्रधान जी को समय हो तो दलित-अपराध पर भी स्टार विचारक की भूमिका निभाएं।' वहीं प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के माध्यम घटना को लेकर दुख जताया है। प्रियंका ने कहा, 'अमेठी में एक दलित को जलाकर मार दिया गया। यूपी में कानून व्यवस्था का अब कोई नामोनिशान नहीं बचा है। प्रदेश में दलितों के खिलाफ प्रतिदिन 33 अपराध होते हैं। बीजेपी सरकार की मानसिकता के चलते दलितों पर अत्याचार बढ़ा है।' केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दबंगों ने पहले तो दलित ग्राम प्रधान के पति का अपहरण किया, फिर एक मकान के बाउंड्रीवाल में उन्‍हें जिंदा जलाकर फरार हो गए। प्रधान पति की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे घरवालों ने तत्‍काल अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव व्‍याप्‍त है। पुलिस ने आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/385JKZb

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी