फेसबुक पर दोस्त बना करते थे ठगी, यूपी एसटीएफ ने नाइजीरियन गैंग पकड़ा

लखनऊ पीजीआई इलाके में रहने वाली एक महिला डॉक्टर कल्पना वर्मा को फेसबुक पर एक विदेशी युवक बनकर दोस्ती कर 6 लाख से अधिक रकम हड़पने वाले नाइजीरियन युवक और एक युवती को ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पीजीआई इलाके से पकड़े गए इन लोगों के पास से लैपटॉप, भारतीय और नाइजीरियन सिमकार्ड, इंटरनेट डिवाइस और कुछ रुपये मिले हैं। आरोपित वीजा के वैधता खत्म होने के बाद भी चोरी छुपे भारत में रह रहे थे। पीजीआई इलाके में रहने वाली महिला डॉक्टर कल्पना से विदेशी नागरिक अलेक्स बनकर दोस्ती और विदेश से गिफ्ट भेजने के बाद जालसाजों के गैंग ने 6 लाख से अधिक की रकम ठगी थी। पीड़िता ने पीजीआई कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले की जांच के लिए पुलिस ने यूपी एसटीएफ से मदद मांगी थी। एसटीएफ ने PGI सैनिक विहार कॉलोनी के पास से किया गिरफ्तार जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार रात सर्विलांस की मदद से ठगी करने वाले नाइजीरिया निवासी थीयाम ब्लाड और अशातू नाम की युवती को के पास से गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने दोनों के पास से दो लैपटॉप, दो पासपोर्ट, 8 मोबाइल फोन, 1 वाईफाई हॉटस्पॉट डिवाइस, 2 नाइजीरियन सिमकार्ड, 1 राउटर और 1700 रुपये बरामद किए है। 2018 में भारत आया था आरोपी गिरफ्तार थीयाम ब्लाड ने बताया कि वह 2018 में नाइजीरिया से आकर दिल्ली में रह रहा है। उसका भारत में रहने वाला वीजा फरवरी 2020 में समाप्त हो गया था। आरोपी अपनी प्रेमिका अशातू के साथ मिलकर यूएसए, यूएई के नागरिकों की फर्जी 6 फेसबुक और 3 इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवक और युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर धोखाधड़ी कर रहे थे। आरोपियों के गैंग में कुछ नाइजीरियन युवक-युवतियों के साथ भारतीय भी शामिल हैं। सुंदर युवक-युवतियों की फोटो लगा बनाते थे अकाउंट वह लोग फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया ऐप से सुंदर युवक युवतियों की फोटो निकाल कर अमीरों और सुंदर युवक-युवतियों की प्रोफाइल बनाकर पुरुषों से विदेशी महिलाएं व महिलाओं से विदेशी पुरुष बनकर दोस्ती करते थे। फिर अपने-अपने प्रोफाइल के अनुसार मोबाइल व फेसबुक के माध्यम से भारतीय युवक, युवतियों को जाल मे फंसाकर भारत उनसे मिलने आने, शादी कर विदेश ले जाने व उनके लिए रुपये व महंगे गिफ्ट भेजने की बात कहकर ठगी करते हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/35RItSv

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी