काशी विश्वनाथ में 3 दीपक, 6 लेन की सौगात...जानें देव दीपावली पर पीएम का पूरा कार्यक्रम

अभिषेक जायसवाल, वाराणसी काशी में देवताओं की दिवाली का दीदार (Dev Dipawali) करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) आ रहे हैं। पीएम मोदी दोपहर दो बजे के बाद विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उनका स्वागत करेंगे। पीएम मोदी देश की खुशहाली के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath) में तीन दीपक भी जलाएंगे। कोरोना काल में पीएम मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है। चुनाव आयोग की अनुमति के बाद पीएमओ ने प्रधानमंत्री के बनारस दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री सोमवार को दोपहर 2 बजे के बाद बजे वाराणसी पहुंचेंगे और विभिन्‍न कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेने के बाद रात 8.50 बजे दिल्‍ली वापस लौट जाएंगे। वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन के बाद पीएम मोदी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से मिर्जामुराद के खजुरी सभास्थल पहुंचेंगे। वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन का लोकार्पण खजुरी में एनएच-19 वाराणसी-प्रयागराज सिक्‍स लेन परियोजना का पीएम मोदी को यहां लोकार्पण करना है। पीएम मोदी प्रदेश के लोगों को राजातालाब हंडिया सिक्स लेन की सौगात देंगे। इसके बाद पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी के साथ मंच पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। पढ़ें: 5 हजार को जनसभा में शामिल होने की इजाजत प्रधानमंत्री की खजूरी में जनसभा में पांच हजार लोग शामिल होंगे। सभा के लिए बने विशाल पंडाल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर दो-दो गज की दूरी पर कुर्सियां लगाई गई है। इसके अलावा राजघाट पर दीपोत्‍सव और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के लिए बड़ा मंच बनाया गया है। मंच से प्रधानमंत्री काशीवासियों को संबोधित करेंगे। दोनों ही जनसभाओं का सोशल मीडिया के जरिए लाइव प्रसारण किया जाएगा। देव दीपावली का दीदार करने वाले पहले पीएम प्रधानमंत्री के रूप में पीएम का यह 23वां दौरा बेहद खास होगा। प्रधानमंत्री काशी की विश्‍वविख्‍यात देव दीपावली उत्‍सव में पहली बार शामिल होंगे। इतना ही नहीं, वह इस उत्‍सव में शामिल होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। गंगा तट पर अर्द्ध चंद्राकार घाटों व गंगा पार रेती पर सजने वाले दीपोत्‍सव का पहला दीपक प्रधानमंत्री मां गंगा को अर्पित करेंगे। काशी विश्वनाथ में तीन दीपक जलाएंगे पीएमदो जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही विश्‍वनाथ धाम (कॉरिडोर) के निर्माण की प्रगति जानेंगे। जनसभा के बाद पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर डोमरी में बने हेलिपैड पर लैंड करेगा। उसके बाद गंगा के रास्ते पीएम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए शाम करीब 4 बजे बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी देश की खुशहाली, सुख-शांति और समृद्धि के लिए तीन दीपक जलाएंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के दर्शन-पूजन की जिम्मेदारी चार पुजारियों को सौंपी गई है। इन पुजारियों का कोरोना टेस्ट भी हो चुका है, जो नेगेटिव आया है। राजघाट पर देव दीपावली का करेंगे उद्घाटन बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद शाम साढ़े पांच बजे पीएम मोदी राजघाट जाएंगे और वहां देव दीपावली महोत्सव का दीप जलाकर उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम करीब एक घंटा घाट पर बिताएंगे। शाम साढ़े छह बजे अलकनंदा क्रूज से पीएम मोदी नौका विहार कर देव दीपावली का दीदार करेंगे। इस दौरान पीएम काशी के विभिन्न घाटों पर दीपोत्सव, सांस्कृतिक आयोजन,दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की महाआरती,चेतसिंह घाट पर लेजर शो का दीदार करते हुए रविदास घाट पहुचेंगे। रविदास घाट पर पीएम मोदी रविदास पार्क में स्थापित सन्त रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से सारनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। सारनाथ में देखेंगे लाइट ऐंड साउंड शो सारनाथ में पीएम मोदी भगवान बुद्ध के जीवन गाथा पर आधारित लाइट ऐंड साउंड शो का दीदार करेंगे। बताते चलें कि लाइट ऐंड साउंड शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में भगवान बुद्ध की गाथा सुनाई जा रही है। सारनाथ में लाइट साउंड के दीदार करने के बाद रात 8 बजकर 50 मिनट पर पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। चुनाव आयोग ने दी सशर्त इजाजत स्‍नातक और शिक्षक निर्वाचन (MLC Elections) के कारण प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को चुनाव आयोग ने सशर्त इजाजत दी है। इसमें कहा गया है कि पूरे कार्यक्रम में किसी तरह की राजनीतिक बयानबाजी न हो। इसके अलावा निर्वाचन से जुड़ी घोषणाएं या कार्यक्रम इसमें शामिल नहीं किए जाएं। पढ़ें: पढ़ें: पढ़ें: पढ़ें:


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2JajNxx

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी