क्या कर रही हैं वे 3 टीमें, जिनसे पीएम मोदी आज कोरोना वैक्सीन पर करेंगे बात

नई दिल्ली दुनियाभर में कोरोना वायरस की वैक्सीन (Covid-19 Vaccine Updates) को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दो दिन पहले अहमदाबाद में Zydus Biotech Park, हैदराबाद में भारत भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया था और कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लिया था। पीएम मोदी आज वैक्सीन बना रही तीन अन्य कंपनियों की तीन टीमों से वर्चुअल बैठक करने वाले हैं। आइए जानते हैं ये टीमें क्या कर रही हैं.. जिनोवा बायोफार्मा (Gennova Biopharma) पुणे स्थित जिनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है। यह कंपनी मैसेंजर RNA के जरिए वैक्सीन बना रही है। कंपनी की माने तो यह मार्च तक कोविड-19 की वैक्सीन बना लेगी। अभी यह कंपनी ह्यूमन ट्रायल के दौर में नहीं पहुंची है लेकिन कंपनी के सीईओ संजय सिंह को उम्मीद है कि जल्द ही वह वैक्सीन पर बड़ी न्यूज देंगे। बायोलॉजिकल ई लिमिटेड () अमेरिका के टेक्सास स्थित बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन (बीसीएम) ने कोविड-19 के सुरक्षित, प्रभावी और सस्ते टीके के विकास के लिये भारतीय दवा कंपनी बायोलॉजिकल-ई लिमिटेड (बीई) के साथ समझौता किया था। अभी कंपनी ने कोरोना वैक्सीन के फेज 1 और फेज 2 का शुरुआती ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी मानवों पर इसका ट्रायल शुरू किया है। , बायोलॉजिकल ई लिमिटेड को बायलर में विकसित पुनः संयोजक प्रोटीन कोविड-19 टीके का लाइसेंस दिया गया है। कंपनी ने बायलर की तकनीक पर प्रारंभिक चर्चा के बाद बीसीएम वेंचर्स टीम के साथ लाइसेंस समझौता किया। वह टीके के विकास और व्यावसायीकरण के अपने पुराने अनुभव के दम पर इस लाइसेंस को आगे बढ़ाकर कोविड-19 टीका तैयार करेगी। डॉ रेड्डी () रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V की पहली खेप भारत आ गई है। हाल ही में फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज को रूसी कोरोना वैक्सीन के भारत में ह्यूमन ट्रायल की अनुमति मिली थी। रूस ने अगस्त में दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी को मंजूरी देकर दुनिया को चौंका दिया था। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज को रूसी वैक्‍सीन के ट्रायल की इजाजत दी है। वैक्‍सीन का 1,400 लोगों पर फेज 3 ट्रायल किया जाएगा। यह वैक्‍सीन मॉस्‍को के गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने बनाई है। कहा जा रहा है कि मार्च 2021 तक स्पूतनिक वैक्सीन का अंतिम चरण का ट्रायल पूरा हो जाएगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37zgI2f

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी