Delhi News: 45 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या, बेटी भी घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली () में 45 वर्षीय एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम () मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा कि हमलावर मारी गई महिला का जानने वाला था। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है। महिला की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी ये सनसनीखेज वारदात सोमवार रात को दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके की है। बताया जा रहा कि अज्ञात हमलावर ने इलाके की 45 साल की एक महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की बेटी भी हमले में घायल हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर हमलावर कौन है। इसे भी पढ़ें:- पुलिस को शक- हमलावर हो सकता है पीड़ित परिवार का जानने वाला वहीं, पुलिस ने अब तक की जानकारी के आधार पर ये जरूर बताया कि हमलावर पीड़ित परिवार का जानने वाला हो सकता है। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया उसके आधार पर अधिकारियों से ऐसा बताया गया है। हालांकि, आरोपी कौन है और ये वारदात क्यों अंजाम दी गई इसका पूरा खुलासा जांच के बाद ही सामने आएगा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2VjQxXB
Comments
Post a Comment