Posts

Showing posts from December, 2020

पालतू कुत्ते ने किराएदार की पत्नी को एक, दो नहीं बल्कि 3 बार काटा, पुलिस में शिकायत

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गोमतीनगर के वास्तुखंड इलाके में गुरुवार शाम पालतू कुत्ते ने एक महिला को काट कर जख्मी कर दिया। आरोप है कि पालतू कुत्ते ने अब तक तीन बार महिला को काटा है। इसके बावजूद उसके मालिक कुत्ते को बांधकर नहीं रखते। पीड़ित ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से गोरखपुर निवासी शशिलेश राय अपनी पत्नी मधु राय और बच्चों के साथ करीब एक साल से वास्तुखंड इलाके में किराए के मकान में रहते हैं। शशिलेश पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। उन्होंने बताया कि वो अजीत सिंह के घर के भूतल पर अपने परिवार के साथ रहते हैं, अजीत फर्रुखाबाद में बतौर असिस्टेन्ट कमिश्नर सेल्स टैक्स के पद पर तैनात हैं। महिला को कुत्तों ने अब तक तीन बार काटा पीड़ित शशिलेश के मुताबिक अजीत की पत्नी और बच्चे घर पर रहते हैं। उन्होंने 2 पालतू कुत्ते पाल रखे हैं। आरोप है कि दोनों कुत्ते हमेशा खुले रहते हैं जो उनकी पत्नी के तीन बार काट चुके हैं। 2019 अक्टूबर माह में पहली बार काटने पर पीड़ित ने कुत्तों को बां...

पालतू कुत्ते ने किराएदार की पत्नी को एक, दो नहीं बल्कि 3 बार काटा, पुलिस में शिकायत

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गोमतीनगर के वास्तुखंड इलाके में गुरुवार शाम पालतू कुत्ते ने एक महिला को काट कर जख्मी कर दिया। आरोप है कि पालतू कुत्ते ने अब तक तीन बार महिला को काटा है। इसके बावजूद उसके मालिक कुत्ते को बांधकर नहीं रखते। पीड़ित ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से गोरखपुर निवासी शशिलेश राय अपनी पत्नी मधु राय और बच्चों के साथ करीब एक साल से वास्तुखंड इलाके में किराए के मकान में रहते हैं। शशिलेश पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। उन्होंने बताया कि वो अजीत सिंह के घर के भूतल पर अपने परिवार के साथ रहते हैं, अजीत फर्रुखाबाद में बतौर असिस्टेन्ट कमिश्नर सेल्स टैक्स के पद पर तैनात हैं। महिला को कुत्तों ने अब तक तीन बार काटा पीड़ित शशिलेश के मुताबिक अजीत की पत्नी और बच्चे घर पर रहते हैं। उन्होंने 2 पालतू कुत्ते पाल रखे हैं। आरोप है कि दोनों कुत्ते हमेशा खुले रहते हैं जो उनकी पत्नी के तीन बार काट चुके हैं। 2019 अक्टूबर माह में पहली बार काटने पर पीड़ित ने कुत्तों को बां...

PM मोदी का न्यू ईयर गिफ्ट, सिर्फ पौने पांच लाख में पूरा होगा अपने घर का सपना

Image
नई दिल्ली () नए साल के पहले दिन शहरों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए घर की सौगात दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को छह राज्‍यों में ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया (GHTC-India) के तहत लाइट हाउस (एलएचपी ) परियोजनाओं की आधारशिला रखी। बता दें कि एलएचपी के तहत केंद्र सरकार छह शहरों- इंदौर, चेन्नै, रांची, अगरतला, लखनऊ और राजकोट में 1,000-1000 से अधिक मकानों का निर्माण करेगी। पौने पांच लाख रुपये में मिलेगा घर दरअसल हरित निर्माण तकनीक का उपयोग कर शहरी गरीबों को छत मुहैया करने संबंधी एलएचपी प्रोजेक्ट के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए मकान बनाए जा रहे हैं। इसके तहत शहरी गरीबों (ईडब्ल्यूएस) को सिर्फ पौने पांच लाख रुपये में 415 वर्ग फीट के फ्लैट सौंपे जाएंगे। इतने रुपये होगी घर की कीमत जानकारी के मुताबिक, घरों की कीमत 12.59 लाख रुपये है, जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से 7.83 लाख रुपये अनुदान के तौर पर दिए जाएंगे। बाकी 4.76 लाख रुपये लाभार्थियों को देने होंगे। फ्लैट का आवंटन प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अनुसार होगा। लाइट हाउ...

राजीव गांधी के उस फैसले की कहानी, जिसके बाद नरसिम्हा राव छोड़ना चाहते थे राजनीति

Image
1990 के उस दौर में राजीव गांधी और नरसिम्हा राव के बीच सब ठीक नहीं था। राजीव गांधी ने यह फैसला किया था कि कांग्रेस के सबसे सीनियर नेता होने के बावजूद पीवी नरसिम्हा राव को कांग्रेस पार्टी का राज्यसभा सांसद ना बनाया जाए। इस बात ने राव को ठेस पहुंचाई और राव ने दिल्ली छोड़कर हैदराबाद शिफ्ट होने का फैसला कर लिया। राजनीतिक संन्यास लेने के उस फैसले की कहानी क्या थी, इस बात का जिक्र पूर्व विदेश मंत्री और एक जमाने में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे नटवर सिंह ने अपनी किताब 'वन लाइफ इज नॉट एनफ' में किया है। पढ़ें कि आखिर कैसे राव एक सबसे बड़े फैसले तक पहुंच गए थे... देश में सत्ता के शिखर पर रही कांग्रेस पार्टी के उस दौर में नरसिम्हा राव पार्टी के सबसे सीनियर नेता थे। तमाम लोगों के किंगमेकर रहने की हैसियत रखने वाले राव को जब राजीव गांधी ने राज्यसभा का टिकट ना देने का फैसला किया तो इस एक फैसले ने देश की राजनीति में एक नई चर्चा शुरू कर दी। 1990 के उस दौर में राजीव गांधी और नरसिम्हा राव के बीच सब ठीक नहीं था। राजीव गांधी ने यह फैसला किया था कि कांग्रेस के सबसे सीनियर नेता होने के बावजूद पी...

क्या कोरोना वैक्सीन लगते ही मिल जाता है कवच या फिर करना होता है इंतजार? जानें बड़ी बातें

Image
नई दिल्ली अमेरिकी शहर कैलिफॉर्निया में एक पुरुष नर्स ने 18 दिसंबर को कोविड-19 महामारी के खिलाफ विकसित फाइजर का टीका लगवाया। छह दिन बाद उसे ठंड लगने लगी, मांसपेशियों में दर्द होने लगा और थकान महसूस होने लगी। 26 दिसंबर को जांच में उसके कोविड महामारी से ग्रसित होने की पुष्टि हुई। ऐसे में कोविड वैक्सीन के प्रभाव और उसकी उपयोगिता पर सवाल खड़े हो गए। सवाल यह है कि एक बार टीका लगाने के बाद आप कोरोना से कितना सुरक्षित हो पाते हैं? यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित कोरोना वैक्सीन को यूके की सरकार ने उपयोग की मंजूरी दे दी। बीबीसी की खबरों में कहा जा रहा है कि यूके में सोमवार से जब ऑक्सफर्ड वैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी तो टीकाकरण अभियान की रूपरेखा ही बदल जाएगी। इस तरह, 12 हफ्तों के अंदर वैक्सीन का दूसरा डोज दे देने के बजाय ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को वैक्सीन का पहला डोज देने की रणनीति पर फोकस हो जाएगा। पहले यूके में ज्यादा जोखिम वाले लोगों को दो-दो वैक्सीन डोज देकर पूरी तरह कोरोना वायरस के खिलाफ दुरुस्त बनाने की रणनीति तय की गई थी। अब वहा...

एक ही रूट, एक जितना ही समय और वैसी सुविधा, फिर रेलवे क्यों वसूल रहा दोगुना किराया?

Image
टीएन मिश्र, लखनऊ रेल मंत्रालय कम ट्रेनें चलाकर ज्यादा कमाई करने के चक्कर में आम यात्रियों पर बोझ डाल रहा है। जब कोई त्योहार नहीं है तब भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की बाढ़ आ गई है। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को डेढ़ से लेकर दोगुना तक किराया अदा करना पड़ रहा है। इसके चलते अब ट्रेनों के बजाए लोग बसों में सफर करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। एक ओर सेंट्रल रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, वेस्टर्न रेलवे और साउथ ईस्टर्न रेलवे एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनें चलाकर अपने जोन के लाखों लोगों को सुविधा दे रहे हैं तो वहीं उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे पैसेंजर ट्रेनें चलाने के लिए अभी तक हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। वहीं रेल मंत्रालय अब कमाई के लिए दूसरे रास्ते निकाल रहा है। उसने कोविड स्पेशल व दूसरी ट्रेनें चलाने के बजाए 196 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाकर आम यात्रियों से डेढ़ से लेकर दोगुना तक किराया वसूल रहा है। एक ट्रेन से दो का किराया..बोलने को कोई राजी नहीं एक तरह से देखा जाए तो एक ही ट्रेन चलाकर वह दो ट्रेनों का किराया ले रहा है। रेलवे की इस नीति से आम यात्री ...

एक ही रूट, एक जितना ही समय और वैसी सुविधा, फिर रेलवे क्यों वसूल रहा दोगुना किराया?

Image
टीएन मिश्र, लखनऊ रेल मंत्रालय कम ट्रेनें चलाकर ज्यादा कमाई करने के चक्कर में आम यात्रियों पर बोझ डाल रहा है। जब कोई त्योहार नहीं है तब भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की बाढ़ आ गई है। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को डेढ़ से लेकर दोगुना तक किराया अदा करना पड़ रहा है। इसके चलते अब ट्रेनों के बजाए लोग बसों में सफर करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। एक ओर सेंट्रल रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, वेस्टर्न रेलवे और साउथ ईस्टर्न रेलवे एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनें चलाकर अपने जोन के लाखों लोगों को सुविधा दे रहे हैं तो वहीं उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे पैसेंजर ट्रेनें चलाने के लिए अभी तक हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। वहीं रेल मंत्रालय अब कमाई के लिए दूसरे रास्ते निकाल रहा है। उसने कोविड स्पेशल व दूसरी ट्रेनें चलाने के बजाए 196 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाकर आम यात्रियों से डेढ़ से लेकर दोगुना तक किराया वसूल रहा है। एक ट्रेन से दो का किराया..बोलने को कोई राजी नहीं एक तरह से देखा जाए तो एक ही ट्रेन चलाकर वह दो ट्रेनों का किराया ले रहा है। रेलवे की इस नीति से आम यात्री ...

गायत्री प्रजापति ने यूं किया था खेल, करीबियों के नाम से खरीदी 100 करोड़ की संपत्तियां

Image
लखनऊ पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति () ने अवैध खनन से जुटाई गई काली कमाई से 56 संपत्तियां अपने रिश्तेदारों और करीबियों के नाम पर 36 करोड़ रुपये में खरीदी थीं। हालांकि इन संपत्तियों की बाजार कीमत 100 करोड़ से भी अधिक की बताई जा रही है। गायत्री प्रजापति और उसके करीबियों के यहां छापेमारी के दौरान इसका खुलासा हुआ है। गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी के दौरान ईडी को सबसे अधिक बेनामी नामी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले थे। जानकारी के मुताबिक दूसरों के नाम पर खरीदी गई जिन 56 संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है उनमें परिवारीजनों के नाम से मुंबई में खरीदे गए 10 करोड़ रुपये कीमत के चार विला भी शामिल हैं। ईडी ने इन्हें सीज कर दिया है। 23 संपत्तियों के दस्तावेज बेनामी इसके अलावा तीन लाख रुपये से लेकर 36 लाख रुपये तक की 23 संपत्तियों के बरामद दस्तावेज बेनामी पाए गए हैं। छापेमारी के दौरान ईडी ने 4.50 लाख रुपये की एफडीआर भी बरामद की है। ईडी ने फतेहपुर जिले में हुए खनन घोटाले के मामले में यह कार्रवाई की है। जांच में सामने आया है कि गायत्री के मंत्री रहने के दौरान उसके परिवार के...

2 मुद्दों पर सहमति...असल 2 पर पेच, जानें किसानों से समाधान का दावा कर रही सरकार कहां फंसी?

Image
नई दिल्ली दिल्ली में भीषण ठंड के बीच जारी किसानों के आंदोलन के बीच सरकार और आंदोलनकारियों के बीच असमंजस की स्थिति थोड़ी कम हुई है। सरकार ने भले ही कुछ मुद्दों पर बनी सहमति को भले ही अपनी आधी सफलता होने का दावा किया है, लेकिन असल में आंदोलन की मुख्य मांगों को लेकर बना गतिरोध अब भी कायम है। आइए समझते हैं कि किसानों की किस मांग पर सहमति बन गई है और ऐसे कौन से मुद्दे हैं, जिनपर आगे गतिरोध समाप्त करना सरकार के लिए एक बेहद मुश्किल की बात है। ऐसे हुई बात किसानों और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में 30 दिसंबर को 6वें दौर पर बातचीत हुई। इस बैठक में सरकार के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सोम प्रकाश और पीयूष गोयल शामिल हुए। बैठक में 40 से अधिक किसान संगठनों ने भी हिस्सा लिया। खास बात ये कि इस बैठक में नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने किसानों के साथ सकारात्मक माहौल में बात होने का दावा करते हुए, उनका लाया खाने की तस्वीर भी पोस्ट की। कहां बनी सहमति किसानों से पांच दौर की बातचीत के बाद सोमवार को कृषि सचिव की ओर से उन्हें 30 दिसंबर को 6वें दौर की ...

दिल्ली में साल के पहले दिन ठंड का टॉर्चर, सफदरजंग में पारा 1 डिग्री

Image
नई उम्मीदों के साथ नए साल यानी 2021 ने देश और दुनिया में दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली में नए साल का स्वागत कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के साथ हुआ। कोहरा इतना घना है कि गाड़ियों को सुबह भी लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। अगले दो दिन भी मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है। राजधानी के सफदरजंग में सबसे कम 1.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। Happy New Year 2021: देश और दुनिया में नए साल की शुरुआत हो चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में भी नए साल की सुबह हुई, लेकिन सबकुछ 'धुआं-धुआं' सा नजर आया। दरअसल, आज सुबह दिल्ली में जबरदस्त कोहरा छाया रहा। नई उम्मीदों के साथ नए साल यानी 2021 ने देश और दुनिया में दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली में नए साल का स्वागत कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के साथ हुआ। कोहरा इतना घना है कि गाड़ियों को सुबह भी लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। अगले दो दिन भी मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है। राजधानी के सफदरजंग में सबसे कम 1.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। सफदरजंग में 1.1 डिग्री का टॉर्चर राजधानी के सफदरजंग में ठंड का टॉर्चर जारी है। यहां साल के पहले दिन 1.1 डिग्री न्यून...

फाइजर की कोरोना वैक्सीन को WHO की मंजूरी, आज भारत भी लेगा बड़ा फैसला

Image
जिनेवा ने फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। मंजूरी देने के बाद डब्लूएचओ ने कहा कि वह दुनियाभर में स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए वहां के देशों से इस वैक्सीन के लाभ के बारे में बात करेगा। संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था की मंजूरी मिलने के बाद अब दुनियाभर के देशों में फाइजर की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल का रास्ता खुल गया है। वहीं भारत भी आज कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को लेकर बड़ा फैसला लेगा। डब्लूएचओ ने को दी मंजूरी डब्लूएचओ ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी की पूरी और विस्तृत जांच बाद में करेगी। संगठन ने गरीब देशों तक कोरोना वैक्सीन के जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए इमरजेंसी यूज लिस्टिंग प्रॉसेस को भी शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में शामिल होने के बाद किसी भी कोरोना वैक्सीन को दुनियाभर के देशों में आसानी से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल जाएगी। आज भारत में भी वैक्सीन की मंजूरी पर बड़ी बैठक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी आज वैक्सीन की अनुमति को लेकर बड़ी बैठक करेगी। इस बैठक में सीरम...

भीषण ठंड में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों ने कैसे किया नए साल का स्वागत? तस्वीरें देखिए

Image
कड़ाके की ठंड में कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान भी नए साल के जश्न में शरीक हुए। इन किसानों ने 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान में खुली सड़क के नीचे देशभक्ति फिल्मों को देखते हुए नए साल का स्वागत किया। इस दौरान कुछ युवा किसान भांगड़ा करते भी नजर आए। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने धरने के दौरान शहीद हुए अपने किसान साथियों को श्रद्धांजलि भी दी। बता दें कि पिछले एक महीने से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर डेरा जमाए हुए हैं। Happy New Year 2021: कड़ाके की ठंड में कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान भी नए साल के जश्न में शरीक हुए। इन किसानों ने 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान में खुली सड़क के नीचे देशभक्ति फिल्मों को देखते हुए नए साल का स्वागत किया। कड़ाके की ठंड में कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान भी नए साल के जश्न में शरीक हुए। इन किसानों ने 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान में खुली सड़क के नीचे देशभक्ति फिल्मों को देखते हुए नए साल का स्वागत किया। इस दौरान कुछ युवा क...

गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लेकर की शिकायत, लग गई बड़ी चपत

Image
गाजियाबाद में क्रेडिट कार्ड का बिल जमा न होने की समस्या के समाधान के लिए गूगल से एक ऐप का नंबर लेकर शिकायत करना युवक को महंगा पड़ा। कॉल जालसाजों को जा लगी और उन्होंने एक लिंक भेजकर युवक के खाते से 93 हजार 500 रुपये निकाल लिए। यह रुपये पीड़ित के कॉल पर रहते हुए निकाल लिए गए। पीड़ित ने इस मामले में सिहानी गेट थाने में शिकायत दी है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, पटेलनगर सेकंड में रहने वाले पिंटू कुमार एक पेंट कंपनी में सुपरवाइजर हैं। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को उन्होंने अपने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का 1247 रुपये का बिल फोनपे ऐप से जमा किया था। क्या है पूरा मामला? पीड़ित के पास 28 दिसंबर को बैंक से एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि उनका बिल जमा नहीं हुआ है। उन्होंने उस एग्जिक्यूटिव को ट्रांजेक्शन नंबर बताते हुए कहा कि वह फोनपे (मोबाइल ऐप) से बिल भर चुके हैं। इस पर उसने कहा कि आपकी पेमेंट हमें नहीं मिली है। आप फोनपे ऐप के कस्टमर केयर से बात करें। इसके बाद उन्होंने गूगल पर फोनपे ऐप का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। उन्ह...

गायत्री प्रजापति ने यूं किया था खेल, करीबियों के नाम से खरीदी 100 करोड़ की संपत्तियां

Image
लखनऊ पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति () ने अवैध खनन से जुटाई गई काली कमाई से 56 संपत्तियां अपने रिश्तेदारों और करीबियों के नाम पर 36 करोड़ रुपये में खरीदी थीं। हालांकि इन संपत्तियों की बाजार कीमत 100 करोड़ से भी अधिक की बताई जा रही है। गायत्री प्रजापति और उसके करीबियों के यहां छापेमारी के दौरान इसका खुलासा हुआ है। गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी के दौरान ईडी को सबसे अधिक बेनामी नामी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले थे। जानकारी के मुताबिक दूसरों के नाम पर खरीदी गई जिन 56 संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है उनमें परिवारीजनों के नाम से मुंबई में खरीदे गए 10 करोड़ रुपये कीमत के चार विला भी शामिल हैं। ईडी ने इन्हें सीज कर दिया है। 23 संपत्तियों के दस्तावेज बेनामी इसके अलावा तीन लाख रुपये से लेकर 36 लाख रुपये तक की 23 संपत्तियों के बरामद दस्तावेज बेनामी पाए गए हैं। छापेमारी के दौरान ईडी ने 4.50 लाख रुपये की एफडीआर भी बरामद की है। ईडी ने फतेहपुर जिले में हुए खनन घोटाले के मामले में यह कार्रवाई की है। जांच में सामने आया है कि गायत्री के मंत्री रहने के दौरान उसके परिवार के...

Corona News Update : नए साल पर अच्छी खबर, देश में दम तोड़ रहा है कोरोना, 6 महीने में सबसे कम केस

Image
अमित भट्टाचार्यन, नई दिल्ली देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है। कोविड-19 से जुड़े आंकड़े यही बता रहे हैं कि नए साल में कोरोना दम तोड़ रहा है। दिसंबर 2020 में पिछले छह महीने की तुलना में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए। वहीं मई के बाद दिसंबर में सबसे कम मौतें हुईं। दिसंबर में 50 फीसदी कम मामले सामने आए जून 2020 के बाद पहली बार ऐसे हुआ कि देश में कोरोना के मामले 10 लाख से कम रहे हो। दिसंबर में नवंबर की तुलना में 35 फीसदी कम 824000 केस सामने आए। नए साल पर यह राहत भरी खबर है। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो 30 नवंबर को देश में औसतन मरीजों की संख्या 40,868 थी, जो कि एक महीने बाद, 30 दिसंबर को, घटकर लगभग आधी 20,507 हो गई। यानी करीब 50 फीसदी कम मामले सामने आए। राजधानी में 1 पर्सेंट से भी कम हुआ संक्रमण वहीं दिल्ली में भी कोविड संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। 23 दिसंबर को दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट (Corona recovery rate) सबसे न्यूनतम स्तर एक पर्सेंट से भी कम रिकॉर्ड किया गया था। राजधानी में भी कोविड के नए मरीजों की संख्या कम हो रही है। लेकिन नए स्ट्रेन का खौफ जा...

Pictures of the Year 2020: ऐसा साल जिसने रूलाया, हंसाया और लड़ना सिखाया...

Image
आज 2020 का आखिरी दिन है। वो साल जिसने दुनिया पर ब्रेक लगा दी। फ्लैशबैक में जाकर 2019 को याद करिए, उस वक्त जब दुनिया उम्मीदों से भरे एक नए दशक की शुरुआता की ओर देख रही थी। चीजें उन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहीं और दुनिया कोरोना महामारीी की गिरफ्त में आ गई। लेकिन महामारीी के अलावा यह साल खूबसूरती, हंसी और मानवीय जिजीविषा का भी गवाह बना। तस्वीरों में देखिए कोरोना के कहर के बीच कैसा रहा साल 2020... Around The World 2020: जंग, विरोध, मंदिर, बेरूत और लॉकडाउन ने मचाई दुनिया भर में खलबली। देखें फ्लैशबैक 2020... आज 2020 का आखिरी दिन है। वो साल जिसने दुनिया पर ब्रेक लगा दी। फ्लैशबैक में जाकर 2019 को याद करिए, उस वक्त जब दुनिया उम्मीदों से भरे एक नए दशक की शुरुआता की ओर देख रही थी। चीजें उन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहीं और दुनिया कोरोना महामारीी की गिरफ्त में आ गई। लेकिन महामारीी के अलावा यह साल खूबसूरती, हंसी और मानवीय जिजीविषा का भी गवाह बना। तस्वीरों में देखिए कोरोना के कहर के बीच कैसा रहा साल 2020... ​ये हैं वो 'ली वेनलियांग' जिन्होंने सबसे पहले दी थी कोरोना की चेतावनी वुहा...

नई तकनीकः एयरपोर्ट पर चेहरा दिखाकर एंट्री, अब पैसेंजर का चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास

Image
नई दिल्ली: आपका चेहरा ही होगा आपका बोर्डिंग पास। पैसेंजर के चेहरे और बायोमैट्रिक की सहायता से एयरपोर्ट पर एंट्री हो सकेगी। 'डिजी यात्रा' के तहत शुरू होने वाले इस सिस्टम के लिए सोमवार से पर ट्रायल शुरू किया गया है जो जापान की एक कंपनी के साथ मिलकर किया जा रहा है। फिलहाल, इसे टी-3 पर एक एयरलाइंस के साथ शुरू किया गया है, आने वाले समय में एयर इंडिया समेत दो एयरलाइंस और जुड़ जाएंगी। दिल्ली एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि इससे पहले टी-3 पर एक बार और ऐसा ट्रायल स्वीडन की एक कंपनी के साथ किया गया था। लेकिन, यह नया ट्रायल बड़े स्तर पर करने की कोशिश की जा रही है ताकि शुरू करने से पहले इसमें आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सके। अभी यह विकल्प के तौर पर किया जा रहा है। मसलन, यात्री अगर चाहे तो वह डिजी यात्रा के तहत भी टी-3 से फ्लाइट पकड़ सकता है। वरना, पहले से अपनाई जा रही प्रक्रिया से वह अपना सफर जारी रख सकता है। यह डोमेस्टिक पैसेंजर्स के लिए ही है। इसे टी-3 के डिपार्चर गेट नंबर-3 के पास लगाया गया है। इससे कई तरह के फायदे होने की उम्मीद है। आने वाले समय में डिजी सिस्टम से यात्रा करने वाले...

Pictures of the Year 2020: ऐसा साल जिसने रूलाया, हंसाया और लड़ना सिखाया...

Image
आज 2020 का आखिरी दिन है। वो साल जिसने दुनिया पर ब्रेक लगा दी। फ्लैशबैक में जाकर 2019 को याद करिए, उस वक्त जब दुनिया उम्मीदों से भरे एक नए दशक की शुरुआता की ओर देख रही थी। चीजें उन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहीं और दुनिया कोरोना महामारीी की गिरफ्त में आ गई। लेकिन महामारीी के अलावा यह साल खूबसूरती, हंसी और मानवीय जिजीविषा का भी गवाह बना। तस्वीरों में देखिए कोरोना के कहर के बीच कैसा रहा साल 2020... Around The World 2020: जंग, विरोध, मंदिर, बेरूत और लॉकडाउन ने मचाई दुनिया भर में खलबली। देखें फ्लैशबैक 2020... आज 2020 का आखिरी दिन है। वो साल जिसने दुनिया पर ब्रेक लगा दी। फ्लैशबैक में जाकर 2019 को याद करिए, उस वक्त जब दुनिया उम्मीदों से भरे एक नए दशक की शुरुआता की ओर देख रही थी। चीजें उन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहीं और दुनिया कोरोना महामारीी की गिरफ्त में आ गई। लेकिन महामारीी के अलावा यह साल खूबसूरती, हंसी और मानवीय जिजीविषा का भी गवाह बना। तस्वीरों में देखिए कोरोना के कहर के बीच कैसा रहा साल 2020... ​ये हैं वो 'ली वेनलियांग' जिन्होंने सबसे पहले दी थी कोरोना की चेतावनी वुहा...