पालतू कुत्ते ने किराएदार की पत्नी को एक, दो नहीं बल्कि 3 बार काटा, पुलिस में शिकायत
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गोमतीनगर के वास्तुखंड इलाके में गुरुवार शाम पालतू कुत्ते ने एक महिला को काट कर जख्मी कर दिया। आरोप है कि पालतू कुत्ते ने अब तक तीन बार महिला को काटा है। इसके बावजूद उसके मालिक कुत्ते को बांधकर नहीं रखते। पीड़ित ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से गोरखपुर निवासी शशिलेश राय अपनी पत्नी मधु राय और बच्चों के साथ करीब एक साल से वास्तुखंड इलाके में किराए के मकान में रहते हैं। शशिलेश पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। उन्होंने बताया कि वो अजीत सिंह के घर के भूतल पर अपने परिवार के साथ रहते हैं, अजीत फर्रुखाबाद में बतौर असिस्टेन्ट कमिश्नर सेल्स टैक्स के पद पर तैनात हैं। महिला को कुत्तों ने अब तक तीन बार काटा पीड़ित शशिलेश के मुताबिक अजीत की पत्नी और बच्चे घर पर रहते हैं। उन्होंने 2 पालतू कुत्ते पाल रखे हैं। आरोप है कि दोनों कुत्ते हमेशा खुले रहते हैं जो उनकी पत्नी के तीन बार काट चुके हैं। 2019 अक्टूबर माह में पहली बार काटने पर पीड़ित ने कुत्तों को बां...