पालतू कुत्ते ने किराएदार की पत्नी को एक, दो नहीं बल्कि 3 बार काटा, पुलिस में शिकायत
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गोमतीनगर के वास्तुखंड इलाके में गुरुवार शाम पालतू कुत्ते ने एक महिला को काट कर जख्मी कर दिया। आरोप है कि पालतू कुत्ते ने अब तक तीन बार महिला को काटा है। इसके बावजूद उसके मालिक कुत्ते को बांधकर नहीं रखते। पीड़ित ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से गोरखपुर निवासी शशिलेश राय अपनी पत्नी मधु राय और बच्चों के साथ करीब एक साल से वास्तुखंड इलाके में किराए के मकान में रहते हैं। शशिलेश पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। उन्होंने बताया कि वो अजीत सिंह के घर के भूतल पर अपने परिवार के साथ रहते हैं, अजीत फर्रुखाबाद में बतौर असिस्टेन्ट कमिश्नर सेल्स टैक्स के पद पर तैनात हैं। महिला को कुत्तों ने अब तक तीन बार काटा पीड़ित शशिलेश के मुताबिक अजीत की पत्नी और बच्चे घर पर रहते हैं। उन्होंने 2 पालतू कुत्ते पाल रखे हैं। आरोप है कि दोनों कुत्ते हमेशा खुले रहते हैं जो उनकी पत्नी के तीन बार काट चुके हैं। 2019 अक्टूबर माह में पहली बार काटने पर पीड़ित ने कुत्तों को बांधने की सलाह दी तो बात को अनसुना कर दिया गया। कुत्ते के काटने से महिला जख्मी पीड़ित ने बताया कि दोबारा कुत्ते ने फरवरी 2020 में फिर से उनकी पत्नी को काट लिया। शिकायत करने पर अजीत की पत्नी ऊंची पहुंच होने का हवाला देकर धमकाने लगीं, लेकिन गुरुवार शाम करीब 6 बजे एक बार फिर घर के अंदर कुत्ते ने उनकी पत्नी को शरीर पर कई जगह काट लिया। इससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। जांच कर रही पुलिस शशिलेश ने अपनी पत्नी को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच की जा रही है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3aXF8pe
Comments
Post a Comment