दिल्ली वाले शादी में दिल खोलकर बुलाएं मेहमान, पर जान लें ये शर्तें

नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली में शादी करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने समारोह में 200 से अधिक लोगों को बुलाने की इजाजत दे दी है। इससे पहले यह संख्या 50 लोगों तक सीमित कर दी गई थी। हालांकि सरकार ने यह अनुमित इस शर्त के साथ दी कि कार्यक्रम अगर खुली जगह पर किया जाता है, तभी 200 या इससे अधिक लोगों को बुलाया जाए। के आदेश के मुताबिक धार्मिक, सामाजिक, खेल मनोरंजन, सांस्कृतिक, अंतिम संस्कार और अगर बंद जगह पर हो रहा है तो हॉल का अधिकतम 50 फीसदी लोग ही जमा हो सकते हैं। हालांकि, 200 से ज्यादा लोग फिर भी एकत्र नहीं हो सकते हैं। नवंबर 2020 में 50 फीसदी कर दी थी संख्या बता दें कि नए साल पर देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आम लोगों को ये राहत दी है। इससे पहले अक्टूबर और नवंबर 2020 में दिल्ली में कोरोना के मामले शिखर पर पहुंच गए थे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शादी समारोह सहित अन्य आयोजनों में लोगों की संख्या सिर्फ 50 फीसदी कर दी थी। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के साथ दिल्ली में इनको खोलने की है इजाजत
  • 100 प्रतिशत क्षमता के साथ अब सिनेमा हॉल चल सकेंगे, यानी सिनेमा हॉल को फुल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
  • स्पोर्ट्स आयोजनों के लिए स्टेडियम खोलने की भी अनुमति दी गई है।
  • दिल्ली सरकार ने स्विमिंग पूल भी खोलने की अनुमति दी है।
  • ट्रेड एग्जीबिशन की भी इजाजत दी गई है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2YvgrsG

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी