दिल्ली में खौफ बना तेंदुआ, बाइक सवारों पर हमला करते विडियो वायरल

विशेष संवाददाता, नजफगढ़ तेंदुए के पकड़ में नहीं आने की वजह से उसका खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बीच तेंदुए के खूंखार होने के नए विडियो सामने आए हैं। एक विडियो में वह कुत्ते का शिकार करता नजर आ रहा है, तो दूसरे विडियो में सुनसान सड़क से गुजर रहे बाइक सवार पर हमला करता नजर आ रहा है, हालांकि बाइक पर सवार लोग इस हमले से बच निकलते हैं। दोनों विडियो के वायरल होने के बाद अब घुम्मनहेड़ा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोगों में मवेशियों को लेकर भी डर है। लोगों ने रात में मवेशियों की पहरेदारी शुरू कर दी है। वहीं, वन विभाग की तरफ से भी लोगों को सतर्क किया जा रहा है। मुनादी करवाई जा रही है कि अगर तेंदुआ दिखे, तो उससे दूर रहें और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस या वन विभाग को दें। अपने बच्चों और पालतू जानवरों को घर में रखें। अकेले रात के समय घर के बाहर न निकलें। वन विभाग की तीन टीमें एरिया में सक्रिय हैं। नजफगढ़ ड्रेन के पास से गुजरती कुछ सड़कों पर लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। वन विभाग के अनुसार, इसी एरिया में तेंदुए की मूवमेंट अधिक देखी जा रही है। हालांकि दिन के समय वह नजर नहीं आ रहा है। इसका यही मतलब है कि वह खाने की तलाश में ही सड़क के किनारे आ रहा है। आने वाले समय में एक से दो पिंजरे और बढ़ाए जा सकते हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, नजफगढ़ का क्षेत्र दूर-दूर तक किसी जंगल से सटा नहीं है। ऐसे में तेंदुए का इस क्षेत्र में नजर आना हैरानी भरा है। 27 जनवरी को सबसे पहले तेंदुए के कुछ विडियो वायरल हुए थे। लोगों के अनुसार, अगर उस समय तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की गई होती, तो शायद तेंदुआ पकड़ में होता।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3csO6vr

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी