अगर 10 हजार या इससे ज्‍यादा का बिजली बिल है, तो इस तरह पाएं एकमुश्‍त समाधान योजना का लाभ

लखनऊपावर कॉरपोरेशन की एकमुश्त समाधान योजना का लाभ यूपी के करीब 80 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा। मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 80 लाख से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका 10,000 रुपये या इससे अधिक का बिजली बिल बकाया है। शहरी, ग्रामीण घरेलू और नलकूप उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई इस योजना में पंजीकरण करवाने पर 30 प्रतिशत के साथ जनवरी के बाद का बिजली बिल भी जमा करना होगा। ऐसे करवाएं स्कीम में रजिस्ट्रेशनयोजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपना पंजीकरण अधिशासी अभियंता, एसडीओ कार्यालय या फिर सीएससी पर करा सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता खुद भी पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल www.upenergy.in पर कर सकते हैं। योजना के बारे में जानकारी पाने के लिए उपभोक्ता 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। उपभोक्ताओं के जरिए होने वाले सभी भुगतान ऑनलाइन किए जाएंगे। उपभोक्ताओं द्वारा किसी अन्य माध्यम से कोई भी भुगतान नहीं किया जाएगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3uEtAyB

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी