प्राइवेट अस्पतालों को सरकार से लेनी होगी वैक्सीन, एक डोज 150 रु. की मिलेगी

नई दिल्ली आज से होने वोल कोविड वैक्सिनेशन प्रोग्राम के तहत प्राइवेट अस्पतालों को सरकार से वैक्सीन खरीदनी होगी। अभी तक इन अस्पतालों को सरकार की तरफ से वैक्सीन फ्री में उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन अब हर डोज की कीमत 150 रुपये होगी और इसके आधार पर अस्पताल को वैक्सीन खरीदनी होगी। अस्पतालों को एडवांस में पेमेंट करनी होगी, उसके बाद सरकार की तरफ से वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी। मतलब साफ है कि वैक्सिनेशन प्रोग्राम पूरी तरह से सरकार के कंट्रोल में होगा। प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सिनेशन बनाने वाली कंपनी के बजाए सरकार के जिरए वैक्सीन खरीदनी होगी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ अस्पतालों की बैठक हुई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने साफ-साफ बता दिया है कि अब अस्पताल अपनी अपनी जरूरत के अनुसार वैक्सीन की डोज खरीद सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए अस्पतालों को एडवांस में पेमेंट करने के लिए बोला है और पेमेंट के प्रोसेस की भी जानकारी दे दी है। अब प्राइवेट अस्पताल 600 डोज से लेकर 2000 डोज एक बार में खरीद कर रख सकेंगे। अभी तक हर वैक्सिनेशन साइट पर वैक्सिनेशन के दिन क्षमता के अनुसार सकरार की तरफ से वैक्सीन उपलब्ध कराई जाती थी, लेकिन आज से अब अस्पतालों को अपने यहां वैक्सीन खरीद कर रखनी होगी। एक डॉक्टर ने बताया कि अब अगर वैक्सीन की डोज बर्बाद होती है तो यह बर्बादी अस्पताल की होगी। इसलिए वॉइल खोलने से पहले यह देखना होगा कि उतने वॉलंटियर हैं या नहीं। डॉक्टर ने कहा कि एक वॉइल में अगर 10 डोज हैं और हमारे पास 5 या 6 लोग ही हैं जो वैक्सीन कराने आए हैं, ऐसे में बाकी डोज बर्बाद होने का डर है। अगर यह बर्बाद हुई तो हर डोज यानी 150 रुपये का नुकसान होगा। इसलिए, अब प्राइवेट अस्पताल जब तक जरूरी वॉलंटियर्स नहीं पहुंच जाएंगे तब तक वॉइल खोलने से बचेंगे, क्योंकि एक वॉइल खुलने के बाद 4 से 5 घंटे तक की इफेक्टिव रहती है। इसके बाद यह खराब हो जाती है। वहीं अब यह भी साफ हो गया है कि प्राइवेट अस्पतालों को सरकार से वैक्सीन की एक डोज 150 रुपये में मिलेगी, और अस्पताल इस एक डोज के एवज में 250 रुपये वसूल करेंगे। यानी अस्पताल को हर डोज पर 100 रुपये बतौर सर्विस चार्ज ले सकेंगे।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3b1uBsI

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी